back to top
12 फ़रवरी, 2024
spot_img

Madhubani के बेनीपट्टी विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान में नवरात्र पर दिखेगा बहुत कुछ नया, कई नए नियम, मिलेगी बेहतर सुविधा

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें: केवल पार्किंग शुल्क लिया जायेगा, अवैध राशि उगाही करने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीएम, आपकी सेवा के स्वयं सेवक को प्रशासन निर्गत करेगा आईकार्ड, बेहतर स्वयंसेवक की सूची देने का निर्देश, श्रद्धालुओं के साथ गलत व्यवहार करने वालों पर होगी प्राथमिकी, चाहे कोई भी हो, दुर्गापूजा को लें उच्चैठ में अधिकारियों व प्रबुद्धजनों की बैठक, देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी के उच्चैठ में अधिकारियों व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करते एसडीएम डीएसपी व अन्य

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान में नवरात्र शांतिपूर्ण मनाने व संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा एवं डीएसपी नेहा कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में अधिकारियों व प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। इसमें मंदिर के पंडों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों ने कुल 24 बिंदुओं पर चर्चा की।

इस दौरान एसडीएम एवं डीएसपी ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान मंदिर परिसर, बाहर व सड़क पर 19 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं जवान प्रतिनियुक्त किये जायेंगे और 24 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाया जायेगा। मंदिर के गर्भ गृह में भगवती की पूजा व दर्शन श्रद्धालु कतारबद्ध रूप से करेंगे। मंदिर के तालाब में नाव के साथ गोताखोरों की तैनाती रहेगी। आपकी सेवा से जुड़े स्वंयसेवकों को आईडी कार्ड प्रशासन की ओर से जारी किया जाएगा।

आपकी सेवा वैसे स्वंयसेवक उपलब्ध कराएंगे, जो किसी तरह का कोई गलत कार्य नही करें। मंदिर परिसर में प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष की स्थापना रहेगी। मंदिर के गर्भ गृह से लेकर संपूर्ण परिसर और बाहर सड़क तक चहुंओर महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ रहेगा। शौचालय और पेयजल की कोई समस्या नहीं रहनी चाहिये।

पंडों की ओर से विपरीत परिस्थिति में आग से बचाव के लिए फायर सिलेंडर और बालू से भरी बाल्टी की व्यवस्था की जाए। साथ ही पंडा समाज मंदिर, प्रांगण और बाहर बिजली की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था करवा लें। जरूरत पड़ने पर बिजली जेई को बुलाकर सेवा अवश्य लें। बिजली के कारण से किसी तरह की घटना होने पर उसकी जिम्मेदारी पंडों की होगी और उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

पूजनोत्सव में अवरोधक बनने वाले चाहे जो भी रहें उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मलहामोड़ व उच्चैठ के बीच पीडब्लूडी सड़क पर आवागमन करने वाले तीन पहिया, चार पहिया और अन्य बड़े वाहनों से मंदिर और मेला के नाम पर अवैध रुपए की वसूली करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जो वाहन मंदिर या मेला के लिए जाता है उसके पार्किंग की व्यवस्था कर उससे सिर्फ पार्किंग शुल्क की वसूली मात्र की जाएगी।

पंडों ने 4 बजे से लेकर 7 बजे सुबह तक के लिए भी मंदिर में पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने और षष्ठी के दिन से बलि प्रदान वाले गेट उत्तर तरफ मदन घाट पर कम से कम दो पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने की मांग एसडीएम एवं डीएसपी से की।

मौके पर बीडीओ डॉ. रवि रंजन, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, एसआई शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार, पूर्व मुखिया प्रभात कुमार कर्ण उर्फ बबलू, पूर्व सरपंच शौकत अली नूरी, जिला पार्षद प्रतिनिधि रंधीर झा, सुरेंद्र गिरी, देबू गिरी, दीपक गिरी,रास गिरी, रामप्रवेश गिरी, राहुल गिरी, गोलू गिरी,नंदलाल यादव,अरुण कुमार, छोटू पाठक समेत अन्य भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani की 230 ग्रामीण पथ, 412 करोड़, March में टेंडर, Rajnagar, Pandaul, Khajoli, Rahika और Kaluahi की बल्ले-बल्ले, दौड़ेंगी ही नहीं, 5 सालों तक चमकेंगी भी जनाब
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें