back to top
⮜ शहर चुनें
जनवरी, 1, 2026

दुर्गापूजा मेले में जलेबी-समोसा खाने से दो लोगों की मौत, 26 लोग बीमार, कई गंभीर

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के रोहाई गांव में मंगलवार को दुर्गा पूजा के दौरान मेले की एक दुकान (रेहड़ी) में मिठाई और ब्रेड खाने से 26 लोग बीमार हो गए। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को ग्रामीणों के सहयोग से अरवल सदर अस्पताल में बुधवार को भर्ती कराया गया। बीमार बच्चे करपी थाना क्षेत्र के केश्वर बिगहा, बाजीतपुर और बारा गांव के रहने वाले हैं। इन बच्चों की रात को तबीयत बिगड़ गई थी।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के मेले में जलेबी और समोसा खाकर कई गांवों के लोग बीमार हो गए। मंगलवार की शाम ये सभी लोग मेले में गए थे। रात आठ बजे से मरीजों का सदर अस्‍पताल पहुंचना शुरू हो गया। इस मामले में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। ये सभी लोग अरवल जिले के ओलदाज बाजार और रोहाई गांव में मेला देखने गए थे।

- Advertisement -

इस बीच इटावा गांव निवासी बाबूलाल भीम और उसके पुत्र गौतम कुमार की फूड प्वाइजनिंग से मौत हो गई। सदर अस्पताल के चिकित्सक महेंद्र शर्मा के मुताबिक यहां भर्ती फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों में 9 छोटे बच्चेए कुछ महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। 24 घंटे में सभी को रिकवर कर लिया जाएगा।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Mumbai Gold Smuggling: DRI का Action, पकड़ा ₹3.89 करोड़ का सोना, अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट का भंडाफोड़

एक पीड़ित के परिजन अनिरुद्ध दास ने बताया कि बच्चे मेला घूमने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने एक दुकान पर ब्रेड और मिठाई खाई। घर पहुंचते ही देररात उल्टी शुरू हो गई। इसके बाद बच्चों को करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।पीड़ितों के परिवार के सदस्यों की मांग है कि जिला प्रशासन फूड कारपोरेशन से मामले की जांच कराए। ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई हो।

अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के खेदुरु बिगहा गांव निवासी उपेंद्र सिंह की 45 वर्षीय पत्नी मनोरमा देवी, 22 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी, 24 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार ,16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी और 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। इनको ठीक होने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया। इनके अलावा सुरजी देवी, पिंकी कुमारी, संजू देवी और सिंपी कुमारी भी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई हैं । सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। एक ही साथ मेला घूमने गए थे और एक ही जगह पर मिठाई और ब्रेड खाई थी।

गाजीपुर निवासी प्रमोद दास के 8 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के साथ नीरो देवी रोहाई मेला घूमने गई थी। मिठाई खाने से रात में बीमार हो गईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनके अलावा चांदनी कुमारी, सरिता देवी, कोमल कुमारी, संगीता देवी, अक्षय कुमार, आरती देवी, वर्षा कुमारी और संजू देवी ने भी एक साथ एक ही जगह मिठाई खाई थी।

सदर अस्पताल में इटावा गांव निवासी लालबाबू बिंद की फूड प्वाइजनिंग से पहले ही मौत हो गई थी। उसके बाद उनके पुत्र गौतम कुमार की मौत हो गई। हालांकि सदर अस्पताल इस मामले में लीपापोती कर रहा है। वह फूड प्वाइजनिंग से मौत की पुष्टि नहीं कर रहा। अस्पताल के उपाधीक्षक का कहना है कि सांस रुकने से इसकी मौत हुई है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

भारत में Electric Scooter की धूम: बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड!

Electric Scooter: अब हर सफर होगा आसान और किफायती, क्योंकि भारतीय टू-व्हीलर बाजार में...

दिसंबर 2025 में छप्परफाड़ GST Collection: अर्थव्यवस्था को मिली नई रफ्तार!

GST Collection: देश की आर्थिक स्थिति और कर नियमों के पालन को दर्शाता दिसंबर...

बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतरीन Exam Preparation Tips: तनाव को करें बाय-बाय और पाएं सफलता

Exam Preparation Tips: परीक्षाओं का समय नजदीक आते ही विद्यार्थियों में तनाव बढ़ना स्वाभाविक...

Deepika Padukone: 2026 में इन बड़ी फिल्मों से पर्दे पर राज करेंगी दीपिका पादुकोण, देखें पूरी लिस्ट

Deepika Padukone News: बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद भले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें