Madhubani News| Khutauna News | फांसी के फंदे पर झूल गई 20 साल की विवाहिता या हत्या के बाद लटका दी गई। यही है Murder और Suicide के बीच उलझी..गुत्थी जिसे सुलझाने में पुलिस जुटी है। फंदे से झूलती मिली महिला की लाश को नीचे उताकर पुलिस हर एंगिल से तहकीकात में जुटी है। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को फिलहाल पति की तलाश है जो मौके से फरार है।
Madhubani News| Khutauna News |महिला का शव एस्बेस्टस से बने कमरे में लटका मिला
खुटौना प्रखंड के ललमनियां थाना क्षेत्र के डूमरबोना गांव में बीते सोमवार की रात करीब 8 बजे एक 20 वर्षीय विवाहिता का फंदे से झुलता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उक्त महिला का शव उसके एस्बेस्टस से बने कमरे में लटका हुआ मिला।
Madhubani News| Khutauna News | सास ने उसका नाम लेकर पुकारा, जवाब नहीं मिला, जब सास कमरे में गई तो…
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की सास ने उसका नाम लेकर पुकारा लेकिन जवाब ना मिलने पर जब उसकी सास उसके कमरे में गई तो देखा की बांस में बंधे दुपट्टे से लटकी हुई है। यह बात जंगल में लगे आग की तरह चारों ओर फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर फंदे से मुक्त कराया।
Madhubani News| Khutauna News | पति नसीरूद्दीन मौके से फरार
दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विपिन यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। वहीं घटना के बाद से मृतका के पति मौके से फरार पाये गए। मृतका की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मो. नसीरूद्दीन की 20 वर्षीया पत्नी जदीदा खातून के रूप में हुई है।
Madhubani News| Khutauna News | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का होगा खुलासा
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृत जदीदा खातून के शव को बाबूबरही थाना क्षेत्र के बसहा से आए मायके वालों को अंतिम संस्कार के लिए सुपूर्द कर दिया। घटना के बाबत पुलिस ने प्रथमदृष्टया में इसे आत्महत्या की बात कही है। परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस फिलहाल थाने में मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। मृतका अपने पीछे करीब डेढ़ वर्ष का पुत्र छोड़ गई है।