Bihar News| Jamui News| थाना परिसर में Massive Fire लग गई। जल रहीं सूखे पत्तों को पछुआ ने ऐसा लहकाया कि जब्त गाड़ियां लहकीं और फिर धू-धू कर जलतीं रहीं। खबर जमुई से है, जहां थाने में भीषण आग लगने से कई वाहन राख हो गए। घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। मामला झाझा थाना का है जहां परिसर में पुलिसकर्मी आग पचार रहे थे।
Bihar News। Jamui News। थाना परिसर के अलग बगल में पेड़ों से गिरे पत्ते बिखरे पड़े थे
जानकारी के अनुसार, आग उस दौरान लगी जब थाना परिसर के अलग बगल में पेड़ों से गिरे पत्ते बिखरे पड़े थे। उसी गिरे हुए सूखे पत्तों को जमाकर पुलिसकर्मी उसे जला रहे थे। इधर, सोमवार की सुबह से तेज पछुआ अपना कहर ढ़ा ही रहा था। देखते ही देखते हवा से आग ऐसी लहकी कि आग विकराल हो उठी। फिर क्या था। देखते ही देखते आग पूरे थाना परिसर में फैल गई।
Bihar News। Jamui News। अगलगी में थाना परिसर में जब्त गाड़ियां हो गईं आग में बेकाबू
इस अगलगी में थाना परिसर में जब्त कर रखी गई कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ कर जल गई। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर अग्निशमन की छोटी गाड़ी पहुंची तो जरूर लेकिन मौके पर ही धोखा दे गई। दमकल की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी उसे दुरुस्त करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान थाना परिसर में रखी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। बाद में किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।
Bihar News। Jamui News। दमकल की गाड़ी में तकनीकी खराबी से और बिगड़ गई आग
पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर अग्निशमन की छोटी गाड़ी पहुंची तो जरूर लेकिन एन वक्त पर धोखा दे गई। दमकल की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी उसे दुरुस्त करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान थाना परिसर में रखी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। बाद में किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।
Bihar News। Jamui News। देखते ही देखते आग पूरे थाना परिसर में फैल गई
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि परिसर में पुलिसकर्मी गिरे हुए सूखे पत्ते के इकट्ठा कर जला रहे थे, तभी तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग पूरे थाना परिसर में फैल गई।