मुख्य बातें: अवैध बालू ले जा रहे ट्रक को एसडीपीओ ने किया जब्त, चालक गिरफ्तार, आवश्यक कार्रवाई में जुटी खनन विभाग
झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। आरएस ओपी थाना क्षेत्र के बेहट डीएवी स्कूल के मुख्य सड़क पर अबैघ बालू से लदे ट्रक को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा दैनिक निरीक्षण एवं जांच के क्रम में अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया।
ट्रक का नंबर बीआर 53 ए 9383 है। बता दें की ट्रक चालक से खनिज परिवहन चलान की मांग की जो ट्रक चालक देने में असमर्थ रहा। इसकी सूचना एवं कार्रवाई हेतु खनिज विकास पदाधिकारी को दी गई। जिला खनन पदाधिकारी ने बालू ट्रक की जांच की।
उन्होंने थाने में केस दर्ज कराकर आरोपित किया है कि बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ट्रक चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।
चालक की पहचान वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के रतनपुरा गांव के सुनीत राम के रुप में हुई है। ट्रक पर 900 घनफीट से अधिक बालू लदा है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि घटना के संदर्भ में केस दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।