KK Pathak News| Bihar Education Department| बिहार के सरकारी स्कूलों में ‘Mission Daksh Exam’ होगा। केके का आदेश…कल से मिशन दक्ष के तहत स्पेशल क्लास में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की(Mission Daksh exam in government schools of Bihar from 21st) विशेष परीक्षा ली जाएगी।
KK Pathak News|Bihar Education Department| जिले के सभी स्कूलों में दक्ष मिशन के तहत पढ़ाई कर रहे सभी बच्चों की परीक्षा
विभागीय जानकारी के अनुसार, जिले के सभी स्कूलों में दक्ष मिशन के तहत पढ़ाई कर रहे सभी बच्चों की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। अचूक रूप से इस परीक्षा का आयोजन करना है। अगर कोई प्रधानाध्यापक कोई गड़बड़ी करते हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा को लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से तैयार किए प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका जिलों को उपलब्ध करा दिया गया है।
KK Pathak News|Bihar Education Department| 21 मई से यह परीक्षा एक ही पाली में
विभाग के आदेशानुसार 21 मई 28 मई के बीच परीक्षा होगी। यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। सभी छात्र अपने विद्यालय में ही परीक्षा देंगे। परीक्षा के बाद 29 व 30 मई को कॉपियों की जांच होगी। वहीं, केके पाठक ने यह निर्देश जारी किया है कि इस बार अपने विद्यालय में नहीं बल्कि नजदीक के दूसरे विद्यालयों में कॉपियों की जांच होगी।
KK Pathak News|Bihar Education Department| कॉपी जांच के बाद बनेगा छात्रों का रिपोर्ट कार्ड
इस परीक्षा में राज्य के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्रधानाध्यापकों को निर्देश है कि, परीक्षा के बाद उतर पुस्तिकाओं को बगल के विद्यालय में पहुंचा दें, ताकि समय से कॉपियों की जांच हो सके। कॉपी जांच के बाद छात्रों का रिपोर्ट कार्ड बनेगा। इसमें ग्रेड वार प्राप्तांक की जानकारी होगी।
KK Pathak News|Bihar Education Department| परीक्षा का प्राप्तांक और रिपोर्ट आठ जून तक
परीक्षा का प्राप्तांक व रिपोर्ट प्राथमिक शिक्षा निदेशालय पटना को आठ जून तक भेज देना होगा। प्रारंभिक स्कूलों में पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए ग्रीष्मावकाश में विशेष दक्ष कक्षाओं का आयोजन किया गया था।