Madhubani News| Basopatti News | ST/SC Act का Misuse, था रक्षा कवच, बना दबंगों का नस्तर…जहां, एसटी/ एससी एक्ट शोषित वंचितों का रक्षा कवच नहीं रहा। अब यह नेताओं और दबंगों के दुरूपयोग का हथियार बन चुका है। मरीजों की जात पूछकर ब्लड जांच नहीं करने वाले डॉक्टर पर दबंगों ने गांव की महिला से झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर अपनी गोटी सेंक रहे हैं।
Madhubani News| Basopatti News | हकीकत यह है, ग्रामीण भी उठ खड़े हैं
हकीकत यही है, घटना के दिन और जो समय बताया जा रहा है उस दौरान डॉ. विनय झा प्रतिदिन की भांति कल्याणेश्वर स्थान में निःशुल्क बीपी और मधुमेह की जांच कर रहे थे। लेकिन, झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। अब इसका विरोध हो रहा। मंदिर के पुजारी समेत ग्रामीण इस झूठे मुकदमे के खिलाफ खड़े हो गए हैं। विरोध जा रहे हैं। कह रहे हैं, गांव के मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल की जा रही है। मंदिर परिसर में ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं। पढ़िए पूरी खबर
Madhubani News| Basopatti News | अपनी पहुंच के बल पर निर्दोषों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाना बन रहा फैशन
कानून का दुरूपयोग करने का मामला आए दिन लोगों के सामने किसी न किसी उदाहरण के तौर पर सामने आ रहा है। इसमें प्रायः देखा जाता है कि नेता, दबंग इत्यादि की ओर से अपनी पहुंच के बल पर निर्दोषों के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर उन्हें जेल तक भिजवा दिया जाता है। इस प्रकरण में सत्ता पक्ष के नेता व विपक्ष के नेता जिनके पास उनकी पहुंच रहती है उनका भी उन्हें साथ मिल जाता है। और, पुलिस प्रशासन मजबूरन उनकी पैरवी के आगे घुठने टेक उनका साथ भी देती है। यह हकीकत है। और, ऐसी सच्ची घटनाओं पर न जाने कितनी फिल्में व टीवी सीरियल्स भी बनाये जा चुके हैं।
Madhubani News| Basopatti News | मामला बासोपट्टी प्रखंड का है, जहां…सीधा ST/SC Act का दुरूपयोग…
ऐसा ही एक मामला बासोपट्टी प्रखंड से सामने आया है। इस मामले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के सदस्यों के खिलाफ भेदभाव और अत्याचार को रोकने के लिये बनाए गए एसटी/एससी एक्ट का दुरूपयोग गांव के ही दबंग जनप्रतिनिधि, जो बिहार सरकार के सत्ताधारी पक्ष के नेता भी हैं उनकी ओर से अपने समर्थक के माध्यम से करवाया गया है।
Madhubani News| Basopatti News | पैथोलॉजी क्लिनिक और नर्सिंग होम संचालन करने वाले डॉ.विनय झा बने शिकार
मामला एक पैथोलॉजी क्लिनिक व नर्सिंग होम संचालन करने वाले डॉ. विनय झा व उनके क्लिनिक में काम करने वाले गांव के ही कर्मी मुकेश कुमार झा से जुड़ा हुआ है। इनपर उनके ही गांव की एक महिला कौशल्या देवी पति चंदेश्वर पासवान ने गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में पूजा करने के दौरान गाली गलौज, तलवार से सिर पर वार करने के साथ साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
Madhubani News| Basopatti News | सभी साक्ष्य जो सीसीटीवी फुटेज के रूप में और स्वतंत्र गवाहों के रूप में है
महिला के आवेदन पर थाने में तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी। इसके बाद केस के आईओ की ओर से अनुसंधान आरंभ कर दिया गया। दर्ज मामले में महिला की ओर से बताए गए दिन और समय में केस के आईओ को मिले सभी साक्ष्य जो सीसीटीवी फुटेज के रूप में और स्वतंत्र गवाहों के रूप में है, में पाया गया कि बताए गए घटना के समय आरोपी बनाए गए डॉक्टर विनय झा अपनी मां के साथ बासोपट्टी स्थित हटिया व स्थानीय भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद के घर के सटे अपने घर से प्रतिदिन की भांति हरलाखी प्रखंड स्थित बाबा कल्याणेश्वर महादेव स्थान में पूजा करने अपने स्कूटी से निकले हैं।
Madhubani News| Basopatti News | फुटेज में साफ है,
वहीं, मंदिर में पूजा के बाद उनकी ओर से प्रतिदिन की भांति निःशुल्क मधुमेह व बीपी जांच शिविर भी लगाया गया। इसके बाद वो पुनः बाजार स्थित अपने घर आए। और, उसके बाद अपने क्लिनिक पर चले गए। साथ ही, विनय झा के करीबियों के माध्यम से केस के आईओ कंचन कुमार सिंह को अस्पताल का भी सीसीटीवी फुटेज प्रदान किया गया, जिसमें स्पष्ट है कि केस करने वाली महिला अपने पुत्र के साथ बाइक पर बैठ कर आवेदन में दर्ज किए गए घटना दिनांक 19 अप्रैल 2024 को समय से करीब 4 घंटे बाद सामान्य रूप से अस्पताल में पहुंचती है।
Madhubani News| Basopatti News | ऐसी कोई घटना मंदिर परिसर में नहीं हुई
वहीं उसके पीछे गांव के ही जनप्रतिनिधि भी अस्पताल में प्रवेश करते हैं। जो व्यक्ति अस्पताल में महिला के साथ गया उस पर आरोप है कि एक दिन पूर्व डॉ. विनय झा के क्लिनिक पर आकर उसने रंगदारी की भी मांग की थी। साथ ही बर्बाद कर देने की धमकी भी दी। जिसकी उन्होंने ऑनलाइन पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज करवायी है। हालांकि उक्त मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी केस की जांच की। जहां गांव के सभी जाति के लोग, मुख्य पुजारी व स्थानीय दुकानदार ने उन्हें बताया कि इस प्रकार की कोई भी घटना मंदिर परिसर में नहीं हुई है।
Madhubani News| Basopatti News | तीसरी आंख में सबकुछ हो जाएगा खुलासा, हो निष्पक्ष जांच
साथ ही, विनय झा गांव बहुत कम ही आते हैं। यह सब मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल करने के साथ किसी बेगुनाह को फंसाने के लिए किया गया है। बता दें कि उक्त मामले को लेकर विनय झा ने सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के पास आवेदन के साथ-साथ सभी साक्ष्य भी भेज दिया है। अब देखना यह है कि तीसरी आंख के रूप में मौजूद सीसीटीवी फुटेज रहने के बावजूद उक्त मामले की निष्पक्ष जांच वरीय अधिकारियों की ओर से की जाती है या नहीं।