किशनगंज से लगातार मॉब लिंचिंग की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला भी वहीं से जुड़ा है जहां जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जीरनगाछ पंचायत में मॉब लांचिंग की घटना को अंजाम देते हुए उग्र भीड़ ने कथित तौर पर चोरी करने पहुंचे दो युवकों को पीट-पीटकर मार डाला। पिटाई से मौके पर ही मौत हो गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने सोमवार को दो चोरों की बेरहमी से पिटाई की। जिसके चलते दोनों चोरों की मौके पर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि चोरी करने आए दोनों चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था।
जानकारी के मुताबिक जिरनगाछ पंचायत के वार्ड नं 04 में स्थित आदिवासी टोला माटीखुरा में सेंधमारी करते जिरनगाछ पंचायत के मो. जलाल एवं मो. जुल्फेकार को सेंघमारी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों की जमकर पीटाई कर दी। इससे दोनों चोर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों चोर का इलाके में काफी आतंक था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किशनगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया है। घटना के बाद से ही इलाके में अफरातफरी और लोग भय के माहौल में हैं। इस को लेकर इलाके में चर्चा विषय बना हुआ है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की घटना सहित कई घटनाओं को अंजाम देता था लगातार 15 दिनों से इसका पीछा किया जा रहा था। अंत में बीती रात को दोनों पकड़ा गया और जिसके घर का सामान चोरी किया जा रहा था उन्हीं लोगों ने पीटा है।
पुलिस ने पूरे मामले को अपने निगरानी में लेते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। रिपोर्ट के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी लोग मेरा भाई व भगिना को मारा है। इस कारण मौके पर मौत हो गई है। हमको सुबह 8 बजे पता चला तब हमलोग सदर अस्पताल आए हैं। परिजन ने बताया कि दोनों नशा करता था। परिजन से पूछने पर की क्यों मारा है इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।