मई,2,2024
spot_img

Madhubani News| Mithila Haat News | ईद पर मिथिला हाट में बेकाबू भीड़, Capacity से कई गुणा लोग, NH 57 से 2 मिनट का रास्ता, पहुंचने में लगे घंटों

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Mithila Haat News | ईद पर मिथिला हाट में बेकाबू भीड़, Capacity से कई गुणा लोग, NH 57 से 2 मिनट का रास्ता, पहुंचने में लगे घंटों जहां ईद के मौके पर मिथिला हाट में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस लोगों के सैलाब को रोकने और सुरक्षात्मक उपाय करने में प्रशासन के भी पसीने छूट गए। जहां, मिथिला हाट के इतिहास का सारा रिकॉर्ड आज टूट गया। वहीं, मची रही अफरा-तफरी के बीच सुबह से लेकर देर रात तक आने जाने वालों का सिलसिला जारी रहा।

Madhubani News| Mithila Haat News| बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने में प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे

झंझारपुर/ मधुबनी देशज ब्यूरो। गुरुवार को ईद के मौके पर जहां एक तरफ देश भर में जश्न का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ झंझारपुर प्रखंड के अड़रिया संग्राम स्थित मिथिला हाट में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मिथिला हाट के अंदर और बाहर पैर रखने तक की जगह नही थी। बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने में प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे।

Madhubani News| Mithila Haat News| एनएच 57 में दो किलोमीटर तक लगा लंबा जाम, भीड़ में एंबुलेंस भी फंसी

मिथिला हाट गेट तक पहुंचने में जहां एनएच 57 से 2 मिनट का रास्ता है जहां लोगों को पहुंचने में दो घंटे लगे। इतना ही नहीं गेट पर टिकट के लिए भी घंटों लोग लाइन में खड़े दिखे। एनएच 57 में दो किलोमीटर तक लम्बी जाम रही। इस दौरान एनएच पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही थीं। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बावजूद जाम खाली नहीं हो पाया।गुरुवार देर शाम तक एनएच 57 पर फुलपरास से झंझारपुर की ओर जाने वाली लेन प्रभावित रही। इस भीड़ में एम्बुलेंस भी फंसी रही।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Begusarai News| Advocate Murder| कोर्ट जाने को तैयार बैठे वकील की दिन-दहाड़ हत्या, कुल्हाड़ी से सर किया कलम

Madhubani News| Mithila Haat News| उमस भरी गर्मी में भी लोगों का उत्साह, इतनी भीड़, चरम पर

मिथिला हाट के इतिहास का सारा रिकॉर्ड टूट गया। इतनी भीड़ कभी नहीं देखने को मिली। बेकाबू भीड़ के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। उमस भरी गर्मी के बावजूद लोगों का उत्साह थमने का नाम नही ले रहा था। सुबह से लेकर देर शाम तक मिथिला हाट आने जाने वालों का सिलसिला जारी रहा। इस बेकाबू भीड़ ने बता दिया कि मिथिला में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं जरूरत है पर्यटन को बढा़वा देने की।

Madhubani News| Mithila Haat News| अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया

अररिया संग्राम थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि ईद के मौके पर थाना के पदाधि कारी, पुलिस कांस्टेबल, चौकीदार के अलावा अनुमंडल से 42 महिला और पुरूष फोर्स की जगह-जगह तैनाती की गई थी। इतनी भीड़ थी कि कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था।नये साल का रिकॉर्ड भी टूट गया।

यह भी पढ़ें:  Bihar News |Bhagalpur News| भागलपुर विश्वविद्यालय में Lecturer Recruitment में बड़ी गड़बड़ी! Patna High Court ने दिए जांच के आदेश

Madhubani News| Mithila Haat News| मिथिला हाट के प्रबंधक गोविंद झा ने बताया

वहीं, मिथिला हाट के प्रबंधक गोविंद झा ने बताया कि मिथिला हाट का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। मिथिला हाट ने मिथिला के सभ्यता और संस्कृति को नया आयाम दिया है। इतनी भीड़ होगी इसकी उम्मीद नहीं था।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| घर के दरवाजे पर बैठी नाबालिग को अगवा कर खेत में सामूहिक दुष्कर्म

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें