मुख्य बातें: जनता के दरबार में 150 से अधिक परिवादियों से मिले डीएम, समस्याओं को सुन समाधान के दिए निर्देश, भूमि अतिक्रमण,भूमि विवाद,नल-जल योजना, आपसी विवाद, जनवितरण से संबंधित मामले ज्यादा
समीर कुमार मिश्रा, मधुबनी, देशज टाइम्स। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में आये 150 से अधिक परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना, जिसमें कई मामलों में स्वयं सबंधित पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया,शेष आवेदनों को संबधित विभाग के पदाधिकारियों को ससमय निष्पादन को लेकर अग्रसारित कर कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया।
प्राप्त शिकायतों में भूमि अतिक्रमण,भूमि विवाद,नल-जल योजना,आपसी विवाद, जनवितरण आदि से संबधित मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त समजिक सुरक्षा योजना, बाल विकास परियोजना, शिक्षा सहित अन्य कार्यालय में लंबित मामले भी प्राप्त हुए।
रहिका के तिलक चौक निवासी के योगेन्द्र ने जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत किया की अपने घर के लिए आने जाने वाले रास्ते का वहां के स्थायी दंबग द्वारा रास्ता बन्द कर दिया गया है। करपुरिया देवी, झंझारपुर निवासी ने इन्दरा आवास योजना को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि हमे आज तक इन्दरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है एवं राशन कार्ड भी नहीं बना हुआ है।
वही प्रखण्ड फुलपरास ग्राम गोढियारी के निवासी रधुनाथ मंडल ने आने जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा अनियमितता का शिकायत किया।जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन करे। उक्त अवसर पर डीडीसी विशाल राज,अपर समाहर्ता नरेश झा सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।