back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Double Murder: मां-बेटी की धारदार हथियार से घर में घुसकर हत्या, मोटिव में कई पेंच

spot_img
Advertisement
Advertisement

क्सर से बड़ी खबर है जहां शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बालापुर गांव में बीती रात घर में सो रही मां-बेटी की हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।  दिल को दहला देने वाली घटना में कई पेंच शुरूआत वारदात के साथ ही सामने आ रहे हैं जहां…घर के अन्य लोगों पर शक की सूई घूमने (Mother and daughter murdered with sharp weapons) लगी है।

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि हत्या के मोटिव से ही महिला को मारा गया है। ऐसा देखने से प्रतीत हो रहा है, नहीं तो इतने छोटे बच्चे की हत्या नहीं की गई होती, घटनास्थल से पुलिस ने एक चप्पल बरामद किया है।

हैरानी की बात तो ये कि घर से निकलकर भागते हुए एक व्यक्ति को देखने के बाद भी घर के सदस्य ने शोर क्यों नहीं मचाया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना की जांच के लिए डॉग एस्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बालापुर गांव की रहने वाली 35 वर्षीय अनीता देवी और उसकी पांच साल की बच्ची पूरे परिवार के साथ अपने घर में सोई हुई थी। घर के सभी सदस्यों के कमरा एक दूसरे से सटा हुआ है और सभी कमरे के दरवाजे खुले थे।

रात के एक बजे के करीब जब परिवार के किसी एक सदस्य की नींद टूटी तो घर की चहारदीवारी फांदकर किसी व्यक्ति को भागते हुए देखा। वो बिना किसी से कुछ कहे सो गया। सुबह में जब घर वाले महिला के कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए, महिला और उसकी पांच साल की बच्ची का शव खून से लतपथ था।

घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह एसपी मनीष कुमार और एसडीपीओ धीरज कुमार समेत पुलिस का पूरा अमला घटनास्थल पर पहुंच गया। हत्यारों की पहचान के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ एफएसएल की टीम को बुलाया है।

घटना के संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी बबलू यादव की 35 वर्षीय पत्नी अनीता देवी एवं उसके पांच साल की बच्ची पूरे परिवार के साथ घर में सोई हुई थीं। घर के सभी सदस्यों के कमरे एक दूसरे से सटे हैं।
और सभी कमरों के दरवाजे खुले थे।

बीती देर रात एक बजे के करीब जब परिवार के ही किसी एक सदस्य की नींद टूटी तो घर की चहारदीवारी फांदकर किसी व्यक्ति को भागते हुए देखा लेकिन बिना किसी से कुछ कहे सोने चला गया। आज सुबह जब घरवालों ने उसके कमरे में प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए? महिला और उसके पांच साल की बच्ची का निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी।

एसपी कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हत्या के इरादे से ही उनकी हत्या की गई है वरना उतने छोटे बच्चे की हत्या नहीं की गई होती। घटनास्थल से पुलिस ने एक चप्पल बरामद किया है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

हैरानी की बात है कि घर से निकलकर भागते हुए एक व्यक्ति को देखने के बाद भी घर के सदस्यों ने उसके रूम में जाकर उसे क्यों नहीं देखा या फिर शोर क्यों नहीं मचाया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें