मोतिहारी जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय श्रीवास्तव से अपराधियों ने आज चार लाख 76000 की लूट लिया है। घटना पिपराकोठी फ्लाई ओवर के ठीक बीच की बतायी जा रही है। जहां, अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी और आगे और पीछे दोनों ओर से घेरकर लूट को अंजाम दिया। पढ़िए पूरी खबर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पंपकर्मी चकिया टोल टैक्स के पहले बखरी बाजार स्थित विनय एंड संस पेट्रोल पंप से पैसे लेकर मोतिहारी जा रहे थे। इसी बीच अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि पिपराकोठी ओवर ब्रीज पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आगे से घेर लिया। जब वह पीछे हटने लगा तो दूसरी बाइक पर सवार दो लूटेरों ने पीछे से घेरा। दोनों ओर से लूटेरों ने मैनेजर पर पिस्टल तान दिया।
लूटेरे उसका पीछे पीछे चल रहे थे। पिपराकोठी ओवर ब्रीज पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आगे से घेर लिया। जब वह पीछे हटने लगा तो दूसरी बाइक पर सवार दो लूटेरों ने पीछे से घेरा। दोनों ओर से लूटेरों ने मैनेजर पर पिस्टल तान दिया। मैनेजर पिस्टल देखकर डर गया तो उससे रुपए वाला बैग छीनकर फरार हो गए।
राहगीरों से सूचना मिलने पर पिपराकोठी पुलिस मौके पर पहुंची। मैनेजर से जानकारी लेकर पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में छापामारी कर रही है। इलाके में नीजी और सरकारी सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है। लूट के शिकार मैनेजर डरा हुआ है।
बताया जाता है कि एक अपाचे बाइक सवार उनका पीछा कर रहे थे और फ्लाईओवर पहुंचने पर अपराधियों ने आगे से रोककर मारा-पीटा और पिस्टल तान दिया। तभी दूसरे अपराधी ने मैनेजर के डिक्की से 476000 की राशि लूट ली और तेज़ी से मोतिहारी की तरफ भाग गए। वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।