मोतिहारी से बड़ी खबर है। सुपौल से दिल्ली जा रही शिवमहिमा नामक लग्जरी बस में एनएच-27 पर बंगरी रेलवे ओवर ब्रिज के पास अचानक आग लग गई।
चलती बस में लगी आग, 150 यात्रियों की जान बची लेकिन सारा सामान जलकर खाक
150 यात्री सवार थे, लेकिन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि, यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया।
कैसे लगी आग?
बस सुपौल से गुरुग्राम जा रही थी।
यात्रियों के अनुसार, बस से जलने की गंध करीब 3 किलोमीटर पहले से ही आ रही थी।
इंजन में खराबी के बावजूद बस को चलाया जा रहा था।
इंजन से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरी बस को आग के गोले में बदल दिया।
अग्निशमन दल ने पाया काबू
बस में आग लगते ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन टीम को बुलाया।
भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
यात्रियों का सामान जलकर राख
अधिकांश यात्रियों के सामान, नकदी, मोबाइल और जरूरी कागजात बस में ही रह गए और आग की भेंट चढ़ गए।
आग लगने के कारणों की जांच जारी है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।