पूर्वी चंपारण, 19 दिसंबर। मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विवेक ठाकुर (निवासी रढिया राय टोला, गोविंदगंज) के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
- विवेक ठाकुर की एक महीने पहले ही शादी हुई थी, जिससे परिवार में मातम छा गया है।
- अपराधियों की पहचान:
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
- फोन पर बुलावा:
- परिजनों ने बताया कि विवेक को किसी ने फोन कर बुलाया था, जिसके बाद वह घर से निकला।
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात और उनकी टीम ने घटना का जायजा लिया।
- जांच की दिशा:
- एसपी ने इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है।
- विशेष जांच दल (SIT):
- घटना की गहन जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है।
- एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी जांच में शामिल किया गया है।
परिजनों का हाल
- घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
- परिवार न्याय और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
#MotihariMurder #CrimeInBihar #BiharNews
- Advertisement -
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें
- Advertisement -







