पटना सीबीआई की टीम ने मोतिहारी में कार्रवाई करते हुए बुधवार को कस्टम कार्यालय के कस्टम सुपरिटेंडेंट दीपक कुमार चौधरी और डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार को 90 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कस्टम सुपरिटेंडेंट एक वाहन मालिक से 90 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि कस्टम अधीक्षक ने एक ट्रक को पकड़ा था, ट्रक पर लदे सामान का पक्का कागज भी था और जीएसटी का भुगतान भी किया जा चुका था।
इन सब के बावजूद सामान के साथ ट्रक को छोड़ने के लिए कस्टम अधीक्षक ने ट्रक मालिक से रुपये की मांग की थी। इसके बाद 90 हजार पर सौदा तय हुआ। इसकी शिकायत वाहन मालिक ने पटना स्थित सीबीआई ऑफिस में आवेदन देकर कर दी थी।
इसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने जांच की और आज रिश्वत लेते कस्टम सुपरिटेंडेंट दीपक कुमार चौधरी और डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद तलाशी लेने पर उनके पास से 90 हजार रुपये बरामद हुए है। सीबीआई की टीम गिरफ्तारी के बाद कस्टम सुपरिटेंडेंट और डाटा ऑपरेटर को अपने साथ लेकर गये।