मोतिहारी न्यूज़: रविवार दोपहर बिहार का मोतिहारी-गोपालगंज नेशनल हाईवे खून से रंग गया. एक अनियंत्रित ट्रक काल बनकर दौड़ा और देखते ही देखते 6 वाहनों को रौंद दिया. इस भीषण दुर्घटना ने 5 जिंदगियां लील लीं, जबकि कई लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. क्या था पूरा मंजर और कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा, पढ़िए पूरी खबर…
बिहार के मोतिहारी में रविवार दोपहर कोहराम मच गया. कोटवा थाना क्षेत्र के दिपउ मोड़ के पास मोतिहारी-गोपालगंज नेशनल हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. इस अनियंत्रित ट्रक ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और उसकी चपेट में 5 मोटरसाइकिलें तथा एक ई-रिक्शा आ गए. इस भयावह टक्कर में मौके पर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे का दिल दहला देने वाला मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कई बाइकें ट्रक के नीचे फँस गईं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे नेशनल हाईवे पर वाहनों में सवार यात्रियों का सामान बिखर गया. घायल हुए छह लोगों को तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि पांच मृतकों में सभी की जान मौके पर ही चली गई.
गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम
इस भीषण दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया. लोगों में इस हादसे को लेकर भारी रोष था और वे अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया. फिलहाल, नेशनल हाईवे पर यातायात एक बार फिर सुचारू रूप से चल रहा है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.


