मोतिहारी से बड़ी खबर है जहां पुलिस पर महिलाओं ने खौलते पानी और लाठी डंडे से बड़ा हमला बोल दिया। पुलिस वारंटी को पकड़ने गई थी। इसी दौरान पुलिस टीम पर हीं वारंटी और उसके परिवार वालों (Women attacked the police, poured hot water) ने हमला कर दिया।
इसमें थानाध्यक्ष अनिल कुमार समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज तुरकौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुलपुर पंचायत के चैनपुर गांव का है, जहां आधी रात को वारंट के साथ पुलिस नवलकिशोर सिंह नाम के अपराधी को आरेस्ट करने गयी थी। नवलकिशोर और उसके परिवार के हीं भिखम सिंह, कृष्णा कुमार, रंजन कुमार,श्रीराम कुमार,जमादार भगत,रामवती देवी,रामसखी देवी,ललिता देवी,नीलम कुमारी व पिंकी कुमारी सहित कई लोगों ने पुलिस पर अचानक से हमला कर दिया।
छापा मरने गए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सब इंस्पेक्टर श्याम कुमार राय व सब इंस्पेक्टर वेधा भारती सहित पूरी टीम पर अपराधियों ने पहले तो खौलता पानी उड़ेला, फिर लाठी-डंडे लेकर उनपर धावा बोल दिया। जिसमे आधे दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। बावजूद इसके टीम ने दिलेरी दिखाते हुए उन्हें खदेड़ा और चार बदमाशों को धर दबोचा।
इसमे प्रमुख आरोपी नवलकिशोर सिंह,जमादार भगत, कृष्णा कुमार व श्रीराम कुमार शामिल हैं। घायल पुलिसवालों का पास के अस्पताल में हीं इलाज़ करवाया गया। पकडे गए अपराधियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा बाकि लोगों को ढूंढने में पुलिस लगी हुई है।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में गिरफ्तारी के लिए बीती रात पुलिस छापा मारने चैनपुर गई थी। न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर पुलिस टीम चैनपुर गांव में छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान घर के महिलाओं ने पुलिस टीम से न केवल हाथापाई की बल्कि गर्म पानी भी फेंका।
घर के सदस्य और अन्य अज्ञात लोगों ने ईंट-पत्थर, लाठी डंडे, लोहे के राड से प्रहार कर दिया। भागने के क्रम में दो हमलावरों को भी चोटें आई है। उनका भी इलाज करवाया गया है। फरार आरोपी की खोज में छापेमारी की जा रही है।