
मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां राजेपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से पिस्टल दिखा कर मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
हालांकि, उसके साथ उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान मीणा पुर थाना क्षेत्र के शितलापट्टी टोला कोन्हमा गांव के चंदन कुमार के रूप में हुई हैं। पकड़े गए बदमाश के पास से दो लोडेड पिस्टल एक अपाची बाइक बरामद हुआ हैं। इससे पुलिस पूछताछ कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि राजेपुर थाना के बालाकोटी के वकील कुमार महतो को पोस्टल का भय दिखा कर मोबाइल छीन कर आगे की और बढ़ा तो उसी थाना क्षेत्र के बारा बिसनपुर सरेह के पास अकेले रंजन दिखाई दिया। बदमाश रंजन से मोबाइल जबरन छिनने का प्रयास किया। जब विरोध किया तो बदमाश फायरिंग कर दिया, तो डर से मोबाइल दे दिया।
जब बदमाश आगे बढ़े तो रंजन ने रास्ते से जा रहे दूसरे के मोबाइल से राजेपुर बिजर पर अपने भाई सुभाष कैफों कर घटना की जानकारी दी। सभी सड़क पर निकल गए, इस बीच रंजन भी बदमाश से ओबर टेक कर के राजेपुर हॉस्पिटल चौक पहुच इंतजार करने लगा। जैसे ही बदमाश पहुंचा उसकी गाड़ी में अपने बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह वहीं गिर गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने चंदन को पकड़ लिया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। ग्रामीण घटना की सूचना राजेपुर पुलिस को दी।
पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकरी मिली है। पकड़े गए बदमाश से पूछ ताछ की जा रही है। उसके पास से दो लोडेड पिस्टल, एक अपाची बाइक बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा।