Munger News: देखें VIDEO | लगातार… अब मुंगेर में (Now the bridge collapsed in Munger) भी ढ़हा पुल। देखें VIDEO|
पुल नदी में बह जाने से हजारों लोगों का आना-जाना अब बाधित
मुंगेर के गंगा नदी पर फिर एक पुल धाराशाही हो गया। यहां बना बिचली पुल गिर गया। यह पुल हरिणमार पंचायत और गोगरी पंचायत को जोड़ता था। मगर, बिचली पुल नदी में बह जाने से हजारों लोगों का आना-जाना अब बाधित हो गया है। मुख्य पथ पर बने इस पुल के बह जाने से हरिणमार और गोगरी का आवागमन लगभग ठप हो गया है। अब इन्हें घूमकर जाना होगा।
हाल ही में समस्तीपुर का पुल गिरा। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष में
जानकारी के अनुसार, हाल ही में समस्तीपुर का पुल गिरा। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष में जमकर रार हुआ। मगर, इतना तो तय है कि प्रदेश में पुलों के गिरने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा। गत तीन महीनों में एक के बाद एक कई पुल गिरे हैं।
हालिया, रविवार की रात समस्तीपुर में पटोरी प्रखंड के बख्तियारपुर-ताजपुर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का स्लैब गिरा। इसके अगले ही दिन सोमवार को मुंगेर के गंगा नदी पर बना बिचली पुल गिर गया।
तेजस्वी यादव ने कहा, 25 से अधिक पुल-पुलिया श्री श्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की
वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते लिखा लो, बिहार में आज दिन में फिर एक और पुल ध्वस्त! विगत हफ़्ते में जमुई, बख़्तियारपुर-ताजपुर के बाद अब मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड में पुल ढह गया। विगत महीनों में 25 से अधिक पुल-पुलिया श्री श्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की भ्रष्टाचारी सरकार की भेंट चढ़े है।