back to top
30 अगस्त, 2024
spot_img

महिला यात्री से दो लाख की छिनतई, डीआराम से मिलने की कोशिश करने पर पीड़ित परिजनों को सुरक्षा बलों ने खदेड़ा

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुंगेर में एक बड़ी लूट की वारदात हुई है। प्लेटफार्म नंबर 02 पर इंटरसिटी 03 नंबर पर डीआरएम एक ही प्लेटफार्म पर अपराधियों ने पुलिस को चकमा देकर नकदी सहित 2 लाख की संपत्ति गायब कर पुलिस को गहरा चकमा दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अज्ञात अपराधी ने एक महिला से उस वक्त छिनतई की घटना को अंजाम दिया जब मालदा मंडल के प्रबंधक जमालपुर स्टेशन में मौजूद थे। इस घटना से पूरे रेल क्षेत्र में हड़कंप मच गई और सभी वरीय पदाधिकारी व अन्य कर्मी हक्का बक्का रह गए।

मंडल प्रबंधक निरीक्षण के लिए तीन नंबर प्लेटफार्म पर मौजूद थे तभी अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया और एक महिला से नगदी सहित जेवरात लेकर चला गया। सबसे बड़ी बात है कि यह मामला प्लेटफार्म नंबर दो का है जहां सभी वरीय सुरक्षाकर्मी और तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

रेल थानाध्यक्ष ने परिजनों को शांत करा अन्य ट्रेन से पटना भेजा। अपराधियों का मन इतना बढ़ा हुआ है कि अब रेल के वरिय पदाधिकारियों के समक्ष भी अपराध की घटना को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।

इससे पूरा प्रशासन सदमे में आ गया। स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच अपराधियों ने ऐसा चकमा दिया कि सबके होश उड़ गए। मामला पूर्व रेलवे मालदा मंडल अंतर्गत मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या 2 का है। जब पीड़ित परिजन यात्री डीआरएम यतेंद्र कुमार मिलने की कोशिश की तो सुरक्षा बलों ने पीड़ित रेलयात्री को खदेड़ दिया। जिससे पीड़ित परिजनाें का आक्रोश फूट पड़ा और यात्रा रद्द कर सुरक्षा कर्मियों समक्ष हंगामा करने लगे।

महिला यात्री से दो लाख की छिनतई, डीआराम से मिलने की कोशिश करने पर पीड़ित परिजनों को सुरक्षा बलों ने खदेड़ामहिला के पास सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी सहित बीस हजार नगदी व आधार कार्ड बैग में था। जिसे अपराधियों ने चपत कर घटना को अंजाम दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया और अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी। छिनतई की घटना के बाद पुनः स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई और सभी पदाधिकारी हक्का बक्का रह गए क्योंकि स्टेशन पर डीआरएम मौजूद थे।

घटना की पुष्टि रेल थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने किया तथा कहा कि उक्त महिला पति रुपेश कुमार सिंह पिता अनिल सिंह द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसपर रेल कांड 41/22 मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार छिनताई के बाद महिला ने काफी शोर मचाया लेकिन अपराध कर्मी भागने में सफल रहे ।

रेल पुलिस या अन्य कर्मी अपराधी को पकड़ पाने में नाकाम रहे। महिला यात्री प्रतिमा कुमारी अपने बच्चों लेकर ट्रेन संख्या 13401 कोच सी वन बर्थ 55-56 पर सवार होकर जमालपुर से पटना जा रही थी। जो बड़ी दौलतपुर जमालपुर की निवासी हैं।

इस संदर्भ में कड़ी आपत्ति जताते हुए देश ने कहा कि भागलपुर क्यों रेलखंड पर स्थिति काफी गंभीर है अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है कई स्टेशनों पर खुलेआम छिनतई की घटना घट रही है और प्रशासन इसे रोक पाने में असफल है। जबकि भागलपुर से क्यूल रेलखंड तक करोड़ो रुपये सुरक्षा कर्मियों को वेतन दी जा रही है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Navodaya Vidyalaya में खेलों का लगा महाकुंभ-– चॉकलेट रेस से क्रिकेट-कबड्डी तक…दिखी बच्चों के जोश की अनोखी झलक

खेल ही असली शिक्षा! दरभंगा नवोदय विद्यालय में धूमधाम से शुरू हुआ 2 दिनी...

बंदा से बिजुलिया, सिमरा से पछगछिया-बैरमपुर-बाबा चौक-सौवां तक मनोर भौराम की सड़कें बनीं जानलेवा, एसडीओ साहेब कुछ कीजिए

दरभंगा के बिरौल में सड़क की बदहाली पर जनता समेत संगठन अब जागृत। उबाल-...

Biraul के पटनिया से चोरी गई बाइक Darbhanga Rahmganj से बरामद, गैंग का खुलासा, 2 अपराधी धराए

बिरौल पुलिस की बड़ी कामयाबी! चोरी हुई बाइक बरामद, 2 चोर धराए। डेढ़ महीने...

Muzaffarpur के जजुआर में खुला APHC

मुजफ्फरपुर को नया अस्पताल (Hospital Hub) मिला है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें