
Madhubani News | Jhanjharpur News | झंझारपुर KPL Degree College बोर्ड परीक्षा केंद्र से धराया मुन्ना भाई। यह मुन्ना भाई केपीएल डिग्री कॉलेज केंद्र पर दूसरे के बदले दे रहा था बोर्ड परीक्षा। मगर, इसकी हेकड़ी निकल गईं। पढ़िए क्या हुआ…कैसे पकड़ाया…ये मुन्ना भाई
सोमवार को बिहार बोर्ड की ओर से संचालित मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन एक मुन्ना भाई केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी के हत्थे चढ़ गया। सीओ झंझारपुर एवं स्टैटिकल मजिस्ट्रेट के द्वारा इन्हें पकड़ा गया है। धराया मुन्ना भाई पीएल डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था। बताते चलें कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में निष्कासन का जिला में पहला मामला है। मुन्ना भाई के धराने के बाद परीक्षा को लेकर हर केंद्रों पर प्रशासन द्वारा चाक – चौबंद व्यवस्था का दावा करने की पोल खुलती नजर आ रही है। जबकि परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं, परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व मुख्य द्वार पर ही परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की सख्ती से जांच की जाती है, उसके बाद ही केन्द्र में प्रवेश दिया जाता है। बावजूद प्रशासन की नजर में धूल झोंक कर फिर कैसे कोई मुन्ना भाई परीक्षा हॉल में प्रवेश कर गया जो चाक चौबंद व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है।