दीपक कुमार,देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर में युवक का मर्डर अलहे सुबह वह भी बीच चौराहे पर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 2 गोली मारी। हत्या से (Murder of a young man at the middle intersection in Muzaffarpur) सनसनी मची है। वारदात मिठनपुरा का है। पढ़िए पूरी खबर
मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने बुधवार की सुबह बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। इधर, घटना के बाद आक्रो शित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। परिजनों ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
मृतक की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामराजी मोहल्ला निवासी अफरोज खत्री के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अफरोज के भाई का रामबाग चौक पर मटन की दुकान है। अफरोज खत्री का रोज इस दुकान में आना-जाना होता था।
रोज की तरह बुधवार की सुबह दुकान आ रहा था, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग समझ पाते अपराधी मौके से फरार हो चुका था।