Muzaffarpur News| Gaighat Crime News| गायघाट से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां, युवक बेनीबाद थाना क्षेत्र के भरतनगर गांव निवासी हरिवंश राय के 23 साल के पुत्र निरंजन कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर एंगिल से वारदात की तफ्तीश में जुटी है। जहां, युवक की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी है। लाश देखने पूरा इलाका उमड़ पड़ा है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Muzaffarpur News| Gaighat Crime News| कमरथु में निरंजन कुमार की गला रेतकर हत्या कर फेंकी लाश मिली
जानकारी के अनुसार, गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथु में युवक निरंजन कुमार की गला रेतकर हत्या कर फेंकी लाश मिली है। हत्या की घटना के बाद आसपास के सभी इलाकों में हड़कंप मच गया हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।
Muzaffarpur News| Gaighat Crime News| थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया
थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया कि सूचना मिली है कि एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। तुरंत घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या चाकू से किया गया है। गला बुरी तरह रेत दिया हैं। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि तेज हथियार से उसपर वार किया गया है। मुंह से खून निकल रहा है।
Muzaffarpur News| Gaighat Crime News| हत्या की वजह का खुलासा नहीं, हर एंगिल से तफ्तीश
निरंजन कुमार की हत्या क्यों की गई, इसका अभी तक कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। घटना के बाद निरंजन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया हैं। हर एंगिल से तहकीकात चल रही है।