Rohtas जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में तीन की संख्या में पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने कुख्यात अपराधी कल्लू खां की गोली मारकर हत्या कर दी है। कल्लू खां को 10 गोली मारी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
यह भी पढ़िए
NH 57 पर दो बाइक में भीषण टक्कर, सड़क पर गिरे 6 लोग, पीछे से आया ट्रक ने कुचला, मधुबनी के युवक समेत 3 की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार अपराधी कल्लू की पत्नी इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया पद की उम्मीदवार है। 15 नवंबर को मतदान होना है। कल्लू बाइक से अपनी पत्नी रानी खातून के साथ सुबह-सुबह प्रचार करने के लिए घर से निकला था। जिस दौरान उसकी हत्या की गई। पत्नी ने गांव के ही इजहार खान ने उसके पति की हत्या कराई है. जब तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ती लाश उठाने नहीं दिया जाएगा।
ग्रामीणों के अनुसार, सासाराम के शिवसागर थाना के कैथी गांव में शनिवार की अहले सुबह कुख्यात कल्लू खां की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने कुख्यात को करीब आधा दर्जन से ज्यादा गोली मारी है।
घटना सुबह उस समय हुई जब कल्लू कहीं बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही कल्लू की मौत हो गई।
यह भी पढ़िए
सिंहवाड़ा में अमृत महोत्सव पर जागरूक बनने की सीख,अपर न्यायाधीश जावेद आलम ने कहा-समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ और त्वरित न्याय पहुंचाकर लोगों में विश्वास जगाना ही हमारा मकसद
घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। महिलाएं दौड़ते हुए घटनास्थल के पास पहुंच कर रोने लगी। कुछ देर के सन्नाटे के बाद गांव में मौके पर भीड़ लग गई। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। हालांकि पुलिस अभी तक नहीं पहुंच सकी है।