
हाजीपुर से बड़ी खबर है जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक मदारपुर डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। जहां दरवाजे पर बैठे दो दोस्तों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Murder of two friends sitting at the door together) कर दी।
Double Murder | बाइक से चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
इस दौरान बाइक से तीन से चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दोनों दोस्त की गोली लगने से ऑन द स्पॉट मौत हो गई।लेकिन इलाज के लिए लोग जल्द सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। पढ़िए पूरी खबर
Double Murder | वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार, वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी विपिन राय उर्फ करुड़ा है। वहीं दूसरे मृतक का नाम नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर रामजीवन चौक निवासी छोटू सिंह बताया गया है।
Double Murder | दोनों आपस में दोस्त बताए गए हैं
वही दोनों आपस में दोस्त बताए गए हैं। मृतक विपिन राय अपने निर्माणाधीन मकान के पास अपने दोस्त छोटू सिंह के साथ बैठे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Double Murder | पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक के पास दो व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना आपसी रंजिश में लग रही है। वहीं, दो अपराधियों की ओर से घटनाओं को अंजाम देने की बात बताई जा रही है।