मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां बालेश्वर महतो की चालीस वर्षीय पत्नी रेखा देवी की हत्या कर एक खेत में लाश को छिपा दिया गया है। मामला सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर कोठी का है जहां वह चारा लेने गई थी।
हद यह कि अपराधियों ने हत्या के बाद लाश के ऊपर पेड़ की डाली और पत्ते डालकर उसे छुपाने की भी कोशिश की। लेकिन, परिजन जब उसकी तलाश में निकले तो उसकी लाश खेत में पेड़ की डाली और पत्ते के नीचे दबी हुई मिली। इसके बाद पूरा गांव उमड़ा पड़ा। आक्रोशित लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क जाम करते हुए जमकर बवाल काटा है।
जानकारी के अनुसार, हत्या की जानकारी मिलते ही पूरा गांव सड़क पर उमड़ आया और जमकर हंगामा करते हुए बवाल काटने लगे। ग्रामीण लाश को सड़क पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इस दौरान पुलिस से भी प्रदर्शनकारियों की नोक-झोंक हुई। हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कर वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने बताया कि रेखा के पति बालेश्वर महतो किसी काम से बाहर गए थे। रेखा मवेशी के लिए चारा लेने खेत में गई थी। इसी दौरान वहां पेड़ काट रहे तीन चार मजदूर भी गायब हो गए। वहां से मजदूर गायब हो गए थे। सिर्फ कुल्हाड़ी और एक साइकिल वहीं पड़ी थी। रेखा के शरीर पर चोट और जख्म के निशान थे। आशंका जताई जा रही है की उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की दुष्कर्म की वारदात से भी जोड़कर देख रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है।