Muzaffarpur Crime News| Beniabad News| बेनीबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कारतूस तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।
Muzaffarpur Crime News | 800 जिंदा कारतूस और 11 मोबाइल बरामद
पुलिस ने एक अपराधी को दबोचा है। साथ ही इसके पास से 800 जिंदा कारतूस और 11 मोबाइल बरामद करते हुए बड़ी कार्रवाई की है जहां बेनीबाद ओपी क्षेत्र में पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।
Muzaffarpur Crime News | कारतूस तस्करी गिरोह की गुप्त जानकारी पर बड़ी कार्रवाई
अवैध रूप से कारतूस तस्करी करने वाले गिरोह के एक अपराधी को बीती रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 800 जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
Muzaffarpur Crime News | एसएसपी राकेश कुमार ने जानिए क्या कहा
पूरे मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है। एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बेनीबाद ओपी क्षेत्र के थरमा में कुछ अज्ञात अपराधी अवैध रूप से बड़ी संख्या में कारतूस की खरीद ब्रिकी कर रहे हैं।
Muzaffarpur Crime News | पूर्वी डीएसपी सहरियार अख्तर की अगुवाई में बनीं थी टीम
इस दौरान पूर्वी डीएसपी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसमें जिला आसूचना इकाई के प्रभारी लाल किशोर गुप्ता, ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार को शामिल किया गया। इसके बाद मौके पर छापेमारी की गई।
Muzaffarpur Crime News | गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया ।इनके पास से 800 कारतूस और 10 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान गांव के ही इसराईल अंसारी के पुत्र आशिक अंसारी के रूप में हुई हैं। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है।