back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| अररिया चुनाव कराने आए मुजफ्फरपुर के जवान की मौत

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| अररिया लोकसभा चुनाव कराने आए मुजफ्फरपुर के जवान की मौत हो गई है। होमगार्ड जवान सुधीर कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे। वह, सरैया थाना क्षेत्र के पुलवारा गांव के रहने वाले थे। होमगार्ड जवान सुधीर कुमार सिंह किशनगंज में चुनाव कराने के बाद अररिया चुनावी ड्यूटी पर आए थे। जहां, हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है। इससे पहले होमगार्ड सुधीर किशनगंज में दूसरे चरण का चुनाव कराने गए थे। वहीं से वह लौटे थे।

Bihar News| Muzaffarpur News|Araria News|किशनगंज से पहुंचे थे अररिया

जहां से, वह अररिया पहुंचे थे। अररिया में तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है। इसी दौरान बीती शाम होमगार्ड जवान सुधीर की मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

Bihar News| Muzaffarpur News|Araria News| किशनगंज में इससे पहले भी 25 अप्रैल को हो चुकी है जवान की मौत

जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले भी गुरुवार, 25 अप्रैल को किशनगंज में चुनावी ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान प्रभूबिघा नालंदा के रहने वाले रामजी प्रसाद की मौत भी हार्ट अटैक से हो चुकी है। उनकी भी चुनावी ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी। वह भी किशनगंज चुनाव कराने आए थे, जहां उनकी मौत हो गई। रामजी प्रसाद नालंदा गृह रक्षक वाहिनी के गृह रक्षक थे।

Bihar News| Muzaffarpur News|Araria News| किशनगंज पुलिस लाइन में पानी लेने नल के पास गए, वहीं गिरे रामजी

दूसरे चरण के चुनाव के लिए नालंदा से किशनगंज आए थे। किशनगंज पुलिस लाइन में पानी लेने नल के पास गए। वहां अचानक तबीयत बिगड़ी। नल के पास ही गिर गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। और ताजा मामला जवान सुधीर का है, जिनकी मौत बीती देर शाम अररिया में हुई है। पढ़िए पूरी खबर

Bihar News| Muzaffarpur News|Araria News| जवान सुधीर किशनगंज से अररिया पहुंचे थे

जानकारी के अनुसार, जवान सुधीर अररिया के कुर्साकांटा थाना के मीडिल स्कूल रहटमीना में ठहरे थे। वह यहां किशनगंज चुनाव खत्म कराने के बाद 28 अप्रैल को पहुंचे थे। बीती देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ी। तत्काल उन्हें कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Bihar News| Muzaffarpur News|Araria News| सम्मान के साथ दी अधिकारियों ने अंतिम विदाई

जानकारी मिलते ही मुजफ्फरपुर से परिजन पहुंचे। जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी, होमगार्ड की समादेष्टा ममता कुमारी सदर अस्पताल पहुंची। तत्काल अंतिम संस्कार के लिए पंद्रह हजार का चेक सौंपा। वहां से शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन लाया गया,जहां एसपी अमित रंजन,एसडीपीओ रामपुकार सिंह,होमगार्ड के जिला समादेष्टा ममता कुमारी समेत जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों सदस्यों ने अंतिम विदाई दी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -