Muzaffarpur News | Gaighat News | गायघाट में ट्रक के भीतर क्या है…हो गया खुलासा…अंदर से मिले 550 कार्टन विदेशी शराब और इसी के साथ आखिरकार, गायघाट थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव जिस ट्रक को लेकर हाय-तौबा मचा, ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े गड्ढ़े में फंसा देखा पुलिस को बुलाया। लोगों ने इसकी सूचना गायघाट पुलिस को दी। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सवाल उठे आखिर इस ट्रक में क्या है…खुलासा हो गया। पढ़िए पूरी खबर
Muzaffarpur News | Gaighat News | ट्रक को एक क्रेन और दो जेसीबी मंगवाकर गड्ढ़े से बाहर निकाला गया, अब खुल गई परत
लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को एक क्रेन और दो जेसीबी मंगवाकर गड्ढ़े से बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इस ट्रक के अंदर शराब लदी हुई हैं। उपर से मवेशी की दवा लदा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले गई। अब इस ट्रक के अंदर की परत सामने आने लगी है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | जिस वक्त एक ट्रक को ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े गड्ढ़े में फंसा देखा, फिर…
गायघाट थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जिस वक्त एक ट्रक को ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े गड्ढ़े में फंसा देखा। बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना गायघाट पुलिस को दी।
Muzaffarpur News | Gaighat News | 5 घंटे की कड़ी मशक्कत, बाहर निकला 1 क्रेन और 2 जेसीबी के सहारे ट्रक, मगर चालक और खलासी हो चुके थे फरार
सूचना मिलने पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयीं। मौके से चालक और खलासी फ़रार हो गये। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को एक क्रेन और दो जेसीबी मंगवाकर गड्ढ़े से ट्रक को निकाला।
Muzaffarpur News | Gaighat News | पुलिस ने जब थाने लाकर जब्त ट्रक की जांच की तो 550 कार्टन विदेशी शराब मिला
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इस ट्रक के अंदर शराब लदी हुई हैं। उपर से मवेशी की दवा लदा है। ऐसे चर्चा है कि उस ट्रक के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी है। पुलिस ने जब थाने लाकर जब्त ट्रक की जांच की तो 550 कार्टन विदेशी शराब मिला।
Muzaffarpur News | Gaighat News | डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर वाहन मालिक का पता लगा रही पुलिस
पूरे मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम यादव ने बताया कि ट्रक को गड्ढ़े से निकाल कर फिलहाल थाना लाया गया। खुलने के बाद ट्रक के अंदर से 550 कार्टन विदेशी शराब मिला। पुलिस ने इस मामले में डीटीओ कार्यालय से संपर्क कर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। शराब कारोबारी को चिन्हित कर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है।