Muzaffarpur News | Gaighat News | गड्ढ़े में फंसा एक ट्रक, पांच घंटे बाद 2 क्रेन से बाहर निकला, अब इसके अंदर शराब या और कुछ? गायघाट पुलिस ने एक ट्रक बरामद किया। गड्ढे में फंसा यह ट्रक पांच घंटे बाद क्रेन और दो जेसीबी के मदद से बाहर निकाला गया। मगर, गायघाट थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया….कारण जानिए, साथ ही अपडेट खबर भी जानिए…आखिर मिला क्या….
Muzaffarpur News | Gaighat News | ग्रामीणों की शक पर पहुंची पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम
जिस वक्त एक ट्रक को ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े गड्ढ़े में फंसा देखा। बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना गायघाट पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयीं।
Muzaffarpur News | Gaighat News | 5 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक क्रेन के सहारे बाहर तो आया, मगर..सवाल कई हैं
लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को एक क्रेन और दो जेसीबी मंगवाकर गड्ढ़े से ट्रक को निकाला।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इस ट्रक के अंदर शराब लदी हुई हैं। उपर से मवेशी की दवा लदा है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | ट्रक के खुलने का इंतजार, बाकी तहकीकात तो चल ही रही
ऐसे चर्चा है कि उस ट्रक के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी है। पूरे मामले में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया कि ट्रक को गढ़े से निकाल कर फिलहाल थाना लाया गया है। खुलने के बाद ही पता चल पाएगा कि इसके अंदर शराब या और कुछ? फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।खुलने के बाद इसकी जानकारी मिल जाएंगी।
Muzaffarpur News | Gaighat News | ट्रक में शराब, चालक फ़रार, फिलहाल गिनती कल होगी, जांच में जुटी है पुलिस
गायघाट थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया ।जिस वक्त एक ट्रक को ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े गड्ढ़े में फंसा देखा। बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना गायघाट पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयीं।
Muzaffarpur News | Gaighat News | पहले से ही चर्चा थी लदा पड़ा है शराब, हुआ भी यही है…
लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को एक क्रेन और दो जेसीबी मंगवाकर गड्ढ़े से ट्रक को निकाला।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इस ट्रक के अंदर शराब लदी हुई हैं। उपर से मवेशी की दवा लदा है। ऐसे चर्चा है कि उस ट्रक के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी है। पुलिस ने जब थाने लाकर जब्त ट्रक की जांच की गयी तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
Muzaffarpur News | Gaighat News | थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया
पूरे मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया कि ट्रक को गढ़े से निकाल कर फिलहाल थाना लाया गया है। खुलने के बाद ट्रक के अंदर शराब बरामद की गई है। रात होने की वजह से कल बरामद शराब की गिनती होगी। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। शराब कारोबारी को चिन्हित कर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है।