back to top
23 नवम्बर, 2024
spot_img

Muzaffarpur News | Gaighat News |…जब गायघाट प्रखंड मुख्यालय अचानक पहुंचे DM Subrata Kumar

spot_img
spot_img
spot_img

Muzaffarpur News | Gaighat News |…जब गायघाट प्रखंड मुख्यालय अचानक पहुंचे डीएम सुब्रत कुमार तो लोगों में एक नई आस जगी। कारण भी है, जब से मुजफ्फरपुर के नए DM Subrata Kumar ने पदभार ग्रहण किया तभी से लगातार एक के बाद एक जनहित में फैसले ले रहे।


Muzaffarpur News | Gaighat News | लगातार एक्शन में दिख रहे हैं DM Subrata Kumar

लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। लगातार वह विभिन्न प्रखंडों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान बुधवार को गायघाट प्रखंड तथा अंचल कार्यालय का DM Subrata Kumar ने निरीक्षण किया। पढ़िए पूरी खबर


Muzaffarpur News | Gaighat News | एसडीओ और सीओ को मिला यह टास्क

उन्होंने अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज मामले को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसडीओ और सीओ को हर हाल में निष्पादन का निर्देश दिया है। इसके अतरिक्त फेज-2 अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच बासगित पर्चा तथा आवश्यकता अनुसार क्रय कर वितरित करने का भी निर्देश दिया।


Muzaffarpur News | Gaighat News | बैकलॉग मामले में नोटिस निर्गत कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश

इससे पूर्व संभावित परिवारों का चिन्हित करने का भी निर्देश दिया। बैकलॉग मामले में नोटिस निर्गत कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।प्रखंड में मुख्यमंत्री आवास योजना पर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि आवास योजना की स्वीकृति उपरांत लाभुकों को राशि आवंटित करते हुए आवास निर्माण करना सुनिश्चित करें।


Muzaffarpur News | Gaighat News | अंचल और प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों से यह कहा, यह अपडेट कीजिए

रोकड़ पंजी को भी अद्यतन करने का निर्देश अंचल और प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों को दिया गया। खाद्य निगम द्वारा आपूर्ति की गई चावल की गुणवत्ता और भजन में अपेक्षित सुधार करने करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर संबंधित डीडीसी आशुतोष, एसडीओ अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार राय, अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -