
Muzaffarpur Railway Station का डीआरएम निरीक्षण! साफ-सफाई से सुरक्षा तक – डीआरएम के नए नियम बदलेंगे यात्रियों का सफर यात्रियों के लिए 10 बड़े फैसले। अब नहीं होगी आखिरी मिनट प्लेटफॉर्म बदलने की टेंशन – डीआरएम का बड़ा ऐलान। त्योहारों में भीड़ से घबराने की जरूरत नहीं! स्टेशन पर बनेगा खास होल्डिंग एरिया। मुजफ्फरपुर स्टेशन बदलेगा रूप! नई बिल्डिंग होगी पूरी तरह यात्री-केंद्रित। प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखेंगे पार्सल – मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 2 दिन में दूर होंगी कमियां, डीआरएम ने दिया अल्टीमेटम@मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स।
मुजफ्फरपुर स्टेशन का DRM ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं व स्वच्छता पर दिए कड़े निर्देश
मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स। समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ज्योति प्रकाश मिश्रा ने आज मुजफ्फरपुर जंक्शन का गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण खास महत्व का रहा क्योंकि 01 सितम्बर 2025 से मुजफ्फरपुर स्टेशन समस्तीपुर मंडल में शामिल हुआ है।
यात्री सुविधाओं पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान DRM ने प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, पार्किंग और स्वच्छता की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्लेटफॉर्म पर पार्सल पैकेज जमा नहीं होने चाहिए, क्योंकि यह भीड़ नियंत्रण में बाधा डालता है। सभी पार्सल का नियमित और समय पर निपटान सुनिश्चित किया जाए।
DRM ने दिए दस प्रमुख निर्देश
ट्रेनों के प्लेटफॉर्म परिवर्तन अंतिम समय पर नहीं किए जाएंगे। प्लेटफॉर्म पर पार्सल जमा नहीं होने दिया जाएगा। ढीली टाइल्स को तुरंत बदलकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। नए बने दो प्लेटफॉर्म की कमियां दो दिनों में दूर की जाएं।
पर्व-त्यौहार में भीड़ प्रबंधन हेतु होल्डिंग एरिया बनाया जाए। स्टेशन परिसर व नालों की सफाई को प्राथमिकता पर रखा जाए। सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाया जाए।
मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सभी ट्रेनों की सफाई बेहतर स्तर पर की जाए। नई स्टेशन बिल्डिंग को यात्री-केंद्रित व आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए। आगामी पर्व-त्यौहार में भीड़ को देखते हुए सुरक्षित व व्यवस्थित वातावरण तैयार किया जाए।
नई स्टेशन बिल्डिंग पर फोकस
मंडल रेल प्रबंधक ने विशेष रूप से जोर दिया कि नई बन रही स्टेशन बिल्डिंग को सभी विभागों के समन्वय से यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आधुनिक बनाया जाए।
अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा
निरीक्षण के दौरान उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेशन की मौजूदा व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया और सुधारात्मक कदमों पर विस्तार से चर्चा की। DRM ने कहा कि समयबद्ध कार्रवाई से ही यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण प्रदान किया जा सकता है।