
मुजफ्फरपुर SKMCH में डेंगू के 4 केस, गर्भवती महिला और प्रतियोगी छात्र भी शामिल। मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर! डेंगू से जंग! SKMCH में भर्ती चार मरीज, एक डिस्चार्ज – बाकी की हालत स्थिर। गर्भवती महिला समेत चार मरीज भर्ती, एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव।डेंगू ने मचाई दहशत! पटना से लौटा छात्र निकला पॉजिटिव, गर्भवती महिला भी भर्ती।@मनोज श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स।
मुजफ्फरपुर में डेंगू के 4 मरीज भर्ती, एक गर्भवती महिला भी शामिल, SKMCH ने मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स | — मुजफ्फरपुर में डेंगू (Dengue) संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। एसकेएमसीएच (SKMCH) के डेंगू वार्ड में इस समय चार मरीज भर्ती हैं, जिनमें से एक गर्भवती महिला भी शामिल है। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि भर्ती मरीजों में से एक युवक की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ठंड के साथ बुखार हुआ, जिसके बाद वह घर
डेंगू से संक्रमित मरीज की पहचान देवरिया निवासी राजकिशोर कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। राजकिशोर पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। कुछ दिन पहले उसे ठंड के साथ बुखार हुआ, जिसके बाद वह घर लौट आया। निजी जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर परिजन उसे एसकेएमसीएच लेकर पहुंचे। यहां माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
प्रभारी अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया
प्रभारी अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया फिलहाल एसकेएमसीएच में चार मरीज भर्ती हैं। इनमें एक कुढ़नी और तीन सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। दो मरीज हाल ही में मुंबई से और एक पटना से अपने घर लौटे थे। सभी मरीजों का इलाज डेंगू प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है। पूर्व में एक मरीज को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अभी भर्ती सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
डेंगू नियंत्रण के लिए अलर्ट, कंफर्म केस रिपोर्ट भेजी गई
डेंगू का यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसे कंफर्म केस मानते हुए मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और बुखार या संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है।