दीपक कुमार। गायघाट प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आधार कार्ड सेंटर बीते एक सप्ताह से अधिक दिनों से बंद है। इस वजह से (Aadhaar card center is closed in Muzaffarpur) प्रखंड के विभिन्न गांवों से आधार कार्ड बनवाने आए ग्रामीणों को मजबूरन वापस लौटना पड़ रहा है।
ऑपरेटर विक्की कुमार ने बताया
आधार कार्ड सेंटर बंद रहने के कारण लोगों को अपने आधार कार्ड में त्रुटि के सुधार कराने एवं नए कार्ड बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड सेंटर के ऑपरेटर विक्की कुमार से जब मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक फिलहाल बंद रहेगा।
बीडीओ संजय कुमार राय ने बताया
जनवरी से आधार सेंटर चालू हो जायेगा। बीडीओ संजय कुमार राय ने बताया कि आधार बनाने वाली एजेंसी का आधार निबंध रद्द हो गया है। इसलिए बंद हो गया है। निबंधन मिलने पर चालू किया जाएगा।