दीपक कुमार । गायघाट | गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा ‘ बरूआरी मुख्य सड़क मार्ग पर महेशवाड़ा गैस एजेंसी के समीप तेज रफ्तार से आ रही पिकप वैन ने एक 18 वर्षीय लड़की को कुचल दिया।घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
लड़की डीएमसीएच में भर्ती
जिससे उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।गंभीर हालत में घायल लड़की को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है ।वह इलाजरत हैं ।
उसकी बुरी तरह से कमर तक कुचल दी गई है।घायल लड़की की पहचान नवदपुर निवासी शिवजी दास के पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई हैं ।जानकारी के अनुसार चांदनी कुमारी हटा बाज़ार में दुकान लगाती थी ।वह दुकान लगाने के लिए तेजौल हाट जा रही थी ।
थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया –
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की हैं ।पिकप वैन को जब्त कर लिया हैं। डीजे लदा हुआ था।