
दीपक कुमार। Muzaffarpur News: देखें VIDEO | कटरा मर्डर के दो आरोपी, दोनों के घर पहुंची ढ़ोल-नगाड़े के साथ पुलिस…कहा, छुपो मत…बाहर निकलो, देखें VIDEO |
जहां, मर्डर केस के दो आरोपितों के घर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पाया। मामला, मुजफ्फरपुर के कटरा थाना का है। यहां, पुलिस ने बुधवार को हत्याकांड के आरोपित गणेश दास और नितेश दास के थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगन स्थित घर में कोर्ट की ओर से जारी इश्तेहार चिपकाया।
थाना प्रभारी कुमार अभिषेक और इंस्पेक्टर शुभ नरायण यादव ने बताया कि इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया गांव के वार्ड सदस्य सह उपमुखिया व अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में
की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा बताया गया कि यदि एक माह के अंदर आरोपित खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नही करता है, तो उसके अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।
वहीं, पुलिस इश्तेहार चिपकाने के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि आरोपी दोनों के खिलाफ एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर देने के आरोप में हाल ही में दुर्गा पूजा के
समय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। बताया गया यदि आरोपित एक माह के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसकी अचल संपत्ति कुर्क हो जाएगी।