back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

Muzaffarpur News | Gaighat PHC में कार्यरत आशा Rani Devi की सड़क हादसे में मौत, मुजफ्फरपुर गई थी प्रसव कराने, लौटने के दौरान ऑटो-ट्रक की टक्कर में गई जान

spot_img
spot_img
spot_img

दीपक कुमार, गायघाट। पीएचसी में कार्यरत आशा कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत से पूरा इलाका सन्न है। अस्पताल से घर लौटने के दौरान ऑटो का हादसा हो गया। इससे उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस दौरान वह ऑटो से घर लौट रही थी उस ऑटो को ट्रक ने भीषण टक्कर मार दिया। इससे उनकी (Asha Rani Devi, working in Gaighat PHC, died in a road accident) मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर

मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में आशा कार्यकर्ता की मौत हो गई। अस्पताल से घर लौटने के क्रम में दुर्घटना हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना जिले के अहियापुर थाना इलाके की है।

मिली जानकारी के अनुसार गायघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रामनगर पंचायत के केंद्र संख्या 19 की आशा रानी देवी प्रसव के लिए महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज गई थी, जहां से वापसी के समय सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।

इस घटना से गायघाट के स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी दुखी है। शब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर विभाग की ओर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक एवं मुकेश कुमार डाटा एनालिसिस ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बढ़ाया। इस मौके पर बहुत सारी आशाएं भी मौजूद थी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -