Muzaffarpur News| Gaighat News| कुदाल से पीट-पीटकर युवक की हत्या। वारदात, गायघाट थाना क्षेत्र का। जहां, महमदपुरा सुरा पंचायत में देर रात आपसी विवाद में कुदाल से जमकर मारपीट की गयी। मारपीट में घायल युवक को लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए गायघाट में भर्ती कराया (Beaten to death with a spade in Muzaffarpur) जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया। इलाज़ के लिए रास्ते में ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
Muzaffarpur News| Gaighat News|आपसी विवाद में सज्जन राम की हत्या
इस घटना के बाद आसपास के सभी इलाकों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दल बल के साथ साथ थानेदार पुरषोत्तम यादव ने पूरे मामले में ग्रामीणों और स्वजनो से पूछताछ की। थानेदार पुरषोत्तम यादव ने बताया कि आपसी विवाद में कुदाल से मारमीट की घटना को अंजाम दिया गया।
Muzaffarpur News| Gaighat News| थानेदार पुरषोत्तम यादव ने बताया
जहां एसकेएमसीएच इलाज़ के दौरान ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई हैं। मृतक की पहचान धनेश्वर राम के पुत्र सज्जन राम के रूप में हुई हैं। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के पीछे आपसी विवाद बताया गया है।
Muzaffarpur News| Gaighat News| युवक देवेंद्र राम पर आरोप, फिलहाल फरार, तलाश में पुलिस की जगह-जगह रेड
मुखिया पति मनोज राय ने बताया कि आपसी विवाद कई दिनो से दोनो के बीच चल रहा था। देखते देखते इनकी हत्या कर दी गई है। आरोपी युवक देवेंद्र राम फिलहाल पुलिस के डर से फ़रार है। हालांकि देर रात से गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।