दीपक कुमार। Muzaffarpur News, Gaighat News: देखें VIDEO | गायघाट में बाढ़ कितना नुकसान हुआ है, सीओ मैडम यह जांच कर लीजिए…नारेबाजी, प्रदर्शन|
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
गायघाट को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की (Big loss due to flood in Gaighat of Muzaffarpur) मांग को लेकर सीओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी, प्रर्दशन| जहां, गायघाट प्रखंड के सात पंचायतों को पूर्ण रूप से और चार पंचायत को आंशिक रूप से बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को जदयू नेता प्रभात किरण और आपदा प्रबंधन के प्रेदश महासचिव आदर्श कुमार सिंह उर्फ राजा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय के बाहर हंगामा और नारेबाजी की।
राजद के युवा समाजसेवी सह आपदा प्रबंधन के प्रदेश महासचिव आदर्श कुमार सिंह ने सीओ से कहा कि बाढ़ के पानी के कारण कितना नुकसान हुआ है। यह जांच कर लीजिए।पता चल जाएगा। गरीबों को काफ़ी भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया है। किसान को फसल की क्षति हुई है।
वही जदयू नेता प्रभात किरण ने सीओ कार्यालय के बाहर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को 7 हजार रुपये मिले इसके लिए 11 पंचायतों की लिस्ट सीओ को सौंपा है। जल्द बाढ़ ग्रस्त घोषित कर मुआवजे की मांग की है। उन्होंने सीओ को बताया कि इस मामले में वो आज ही डीएम को भी आवेदन देकर इसकी मांग की है।