दीपक कुमार। गायघाट प्रखंड क्षेत्र के गायघाट समेत अन्य इलाका बिजली की आखं मिचौली से परेशान हैं। विभिन्न इलाकों में इन दिनों बिजली की स्थिति काफी दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है एवं पूरी तरह चरमराई हुई हैं। भीषण उमस गर्मियों में भी बिजली की हालत में कोई सुधार नहीं होने की उपभोक्ता बात कह रहे हैं।
कई उपभोक्ताओं की शिकायत है कि बिजली नहीं होने की शिकायत संबंधित बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से दूरभाष पर कॉल करने पर अधिकारियों एवं कर्मियों की
ओर से फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। बरूआरी, मैठी, शिवदाहा, महेशवाड़ा, जहांगीरपुर, तेजौल, गायघाट, बलौर निधि, रमौली, केवटसा, बेनीबाद के ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली की वयवस्था से उपभोक्ता काफी परेशान हो गया है।