दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गंगा नदी में पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। जहां, जंक्शन पर खड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस से अंतरप्रदेशीय महिला कछुआ तस्कर को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने दबोच लिया है। वहीं, तस्कर के पास से चार बेशकीमती कछुआ (Big revelation of smuggling of rare species of turtle at Muzaffarpur Junction) बरामद कर लिया गया है।
Bihar News| Muzaffarpur News|महिला तस्करों का एक जत्था पूर्वांचल पर सवार थी
जानकारी के अनुसार, महिला तस्करों का एक जत्था पूर्वांचल पर सवार थी। यह तस्कर गिरोह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से कोलकाता जा रही थी। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने वन विभाग को गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस में कई महिलाओ के कछुआ के साथ यात्रा करने की सूचना दी थी। इसके बाद ही पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की संयुक्त टीम ने ट्रेन में छापा मारा। मगर, अधिकांश महिलाएं पुलिस को देखते ही ट्रेन से उतरकर खिसक गईं। मगर, एक हत्थे चढ़ गई।
Bihar News| Muzaffarpur News| कोलकाता ले जाया जा रहा था। जहां इसका इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार, टीम ने छापेमारी मारते जनरल कोच से उक्त महिला को चार कछुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी परइन कछुएं हैं। इसे कोलकाता ले जाया जा रहा था। जहां इसका इस्तेमाल दवा के लिए किया जाता।
Bihar News| Muzaffarpur News| कछुए लुप्तप्राय जीव की श्रेणी में
मगर,डीएफओ भारत चिंतापिलई ने बताया कि इंडियन साफ्टशेल या गंगेज साफ्टेशेल कछुए लुप्तप्राय जीव की श्रेणी में आते हैं। इनको पकड़ने या मारने पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान है। फिलहाल, आरपीएफ और जीआरपी ने इन कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया। वही गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।