मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ढोली रेलवे स्टेशन में कार्यरत क्लर्क को गोली मार दी। गोली चलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बाइक सवार बदमाश मौके से बड़े आराम से भाग खड़े हुए।
लोगों ने घायल रेलवे कर्मचारी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाना पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी संतोष कुमार ढोली रेलवे स्टेशन में सीनियर क्लर्क के रूप में कार्यरत थे जो अपनी ड्यूटी पूरा करने के बाद मॉडल स्थित ससुराल लौट रहे थे। उसी क्रम में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया लेकिन घटना के पीछे क्या कुछ वजह है यह अब तक साफ नहीं हो पाया।
घटना के बारे में पूछे जाने पर पूर्वी डीएसपी मनोज पांडे ने कहा कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक रेलवे कर्मचारी संतोष कुमार को गोली मारी गई है। पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है घायल से भी बयान दर्ज कराया जाएगा जो भी तथ्य सामने आएंगे सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल होगी और जल्द ही मामले का खुलासा होगा।