दरभंगा-मुजफ्फरपुर की सीमा यानि सिंहवाड़ा से बेहद करीबी रिश्ता रखने वाले यजुआर के मुखिया सुमन कुमार ठाकुर इस बार पीएम मोदी की स्वतंत्रता दिवस समारोह के खास कार्यक्रम रूपी बगिया के खास मेहमान होंगे। दिल्ली फिर बुला रही है सुमन नाथ ठाकुर को।@मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स।
देश का मंच, गांव का प्रतिनिधि!
स्वच्छता से मिली पहचान, अब दिल्ली से बुलावा! सुमन नाथ ठाकुर बनेंगे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के विशेष अतिथि। सिर्फ एक ही प्रतिनिधि मुजफ्फरपुर से! देश का मंच, गांव का प्रतिनिधि! स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली से खास बुलावा। पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल।@मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स।
Headlines): कटरा से निकलकर बिहार की शान बने सुमन
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली बुलावा, मुजफ्फरपुर के पंचायत मुखिया को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
राष्ट्रपति से सम्मानित मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को मिला फिर राष्ट्रीय आमंत्रण
कटरा प्रखंड की शान बने सुमन ठाकुर, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होंगे विशिष्ट अतिथि। ऐसे ही गौरवशाली खबरों के लिए DeshajTimes.com पर बने रहें।
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली से बुलावा, मुजफ्फरपुर के यजुआर पंचायत के मुखिया को मिला विशेष आमंत्रण
@मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स।| Katra Block News: कटरा प्रखंड के यजुआर मध्य पंचायत के मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को इस बार स्वतंत्रता दिवस 2025 पर दिल्ली में विशिष्ट अतिथि (Special Guest) के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस सम्मानजनक आमंत्रण से पूरे गांव में गर्व और खुशी का माहौल है।
जिले से अकेले प्रतिनिधि होंगे सुमन नाथ ठाकुर
सुमन नाथ ठाकुर मुजफ्फरपुर जिले से एकमात्र प्रतिनिधि होंगे जो राष्ट्रीय मंच पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले भी उन्हें 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया था।
राष्ट्रपति से भी मिल चुका है सम्मान
14 दिसंबर 2024 को राष्ट्रपति द्वारा ‘स्वस्थ एवं स्वच्छता पुरस्कार’ के अंतर्गत 50 लाख रुपये का सम्मान मिला था। साल 2023 में पंचायती राज दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, दिल्ली में भी उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।
गांव के लिए गौरव की बात
मुखिया सुमन नाथ ठाकुर ने कहा:
“यह केवल मेरे लिए नहीं, यजुआर गांव और पूरे मुजफ्फरपुर जिले के लिए सम्मान की बात है। इससे गांव के लोगों को सकारात्मक बदलाव और स्वच्छता के प्रयासों का मान्यता मिला है।”