दीपक कुमार। Muzaffarpur News| Gaighat News| गायघाट निजी स्कूल के लैब में केमिकल का डब्बा हुआ ब्लास्ट, आधा दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी। जहां, मुजफ्फरपुर ज़िले के गायघाट (Chemical box blast in Hayaghat School, Muzaffarpur, children injured) प्रखंड के एक निजी स्कूल के प्रयोगशाला में केमिकल ब्लास्ट से कई बच्चे घायल हो गए हैं। घटना के बाद स्कूल के व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार मैठी स्थित एमएल दास अकादमी प्राइवेट स्कूल के प्रयोगशाला रूम में प्रैक्टिकल के दौरान ही केमिकल का डब्बा ब्लास्ट हो गया| इसमें तकरीबन सात बच्चे घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद से स्थानीय अभिभावकों में काफी आक्रोश है।
घटना के बाद अभिवकों में स्कूल व्यवस्थापकों को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। सभी घायल बच्चों का इलाज विभिन्न हॉस्पिटलों में कराया जा रहा है।गायघाट प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में उन्हे कोई जानकारी नहीं है ।हालांकि इस मामले की छानबीन कराया जा रहा है।