Muzaffarpur News| चीनी काउंसुलेट की टीम अब करेगी मुजफ्फरपुर न्यायिक हिरासत में चीनी नागरिक Li Jiaqi के खुदकुशी की जांच करेगी। जहां, मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक ली जियाकी की मौत का मामला राष्ट्रीय (Chinese Consulate team will now investigate the suicide of a Chinese citizen in Muzaffarpur judicial custody) मानवाधिकार आयोग और बिहार मानवाधिकार आयोग में पहुंच गया है।
Bihar News| Muzaffarpur News| दो अलग-अलग याचिका दाखिल
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अब राजनीति रूप से गरमा गया है। जहां, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और पटना स्थित राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिका दाखिल की। इसमें आरोप लगाया गया है कि इस मामले में पुलिस और सरकारी व्यवस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का पालन नहीं किया गया है।
Bihar News| Muzaffarpur News| विदेशी नागरिक की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नियम का उल्लंघन
घटना को विदेशी नागरिक की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नियम का उल्लंघन बताया गया है।याचिका में यह भी आरोप है कि चीनी नागरिक को काउंसलर उपलब्ध नहीं कराया गया था। याचिका में मामले की हाई कोर्ट के रिटायर्ड अधिवक्ता से जांच करवाए जाने की मांग की गई है।
Bihar News| Muzaffarpur News| मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक ली जियाकी की खुदकुशी का मामला
ऐसे में,मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक ली जियाकी की खुदकुशी का मामला मानवाधिकार आयोग में गरम है। मानवाधिकार आयोग के अधिवक्ता एसके झा ने इसको लेकर याचिका दायर की है। इसके अलावा चीनी काउंसुलेट की टीम भी अपने नागरिक की मौत की जांच करेगी।
Bihar News| Muzaffarpur News| प्राइवेट पार्ट को बाथरूम में काट लिया था
चीनी नागरिक Li Jiaqi बिना वीजा और वैध कागजात के भारत में रह रहा था। पांच जून को उसे मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था। खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में उसने अपने प्राइवेट पार्ट को बाथरूम में काट लिया था। इसके बाद Li Jiaqi की अस्पताल में भर्ती और इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और पटना स्थित राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिका दाखिल की गई है। मामला, पूरी तरह से गरमा गया हैै।