दीपक कुमार। Muzaffarpur News: JDU MLC Dinesh Singh के पुत्र की शोक सभा में शामिल हुए CM Nitish मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर पहुंचें। यहां उन्होंने जेडीयू के एमएलसी दिनेश सिंह के पुत्र की शोक (CM Nitish attended the condolence meeting of JDU MLC Dinesh Singh’s son in Muzaffarpur) सभा में शामिल हुए। सीएम के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम एवं कई मंत्री शामिल थे।
मुजफ्फरपुर के पारु के दाउदपुर स्थित एमएलसी दिनेश सिंह के आवास पर पहुंचे सीएम नीतीश् समेत अन्य नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में MLC दिनेश सिंह के पुत्र की मौत हो गई थी।