back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

CM Nitish Kumar Pragati Yatra: मुजफ्फरपुर को 450 करोड़ की सौगात, अब कोई इधर-उधर नहीं

spot_img
Advertisement
Advertisement

प्रगति यात्रा पर नीतीश ने कहा,अब इधर-उधर नहीं, लालू के ऑफर पर दो टूक जवाब, Muzaffarpur से दीपक कुमार

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

प्रगति यात्रा के तहत रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे। कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर रामदयालु नगर पहुंचे। जहां रामदयालु आरओबी, बागमती नदी पर अतरार हथौड़ी औराई हाइ लेवल ब्रिज, दीघरा रामपुर साह रिंग रोड के नक्शा और डीपीआर को देखा। साथ ही अधिकारियों को जल्द परियोजना शुरू करने का निर्देश दिया।।

करीब 10 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीघरा रामपुर साह पहुंचे। जहां रिंग रोड निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। सीएम ने जिले में 450 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि गलती से दो बार उनके साथ चले गए। अब इधर उधर नहीं जाएंगे।

इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। भगवानपुर गोलंबर से हाजीपुर की ओर आ रही लेन को सुबह से ही बंद रखा गया था। यहां तक कि बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और एलएलसी दिनेश सिंह के काफिला को भी सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पैदल ही जाना पड़ा।

प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री विजय चौधरी के अलावा सूबे के तमाम प्रशासनिक अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहें। दीघरा रामपुर साह निरीक्षण के बाद सीएम नरौली पहुंचे।

नरौली में सीएम ने पंचायत सरकार भवन और पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। सीएम ने नरौली में जीविका दीदियों के स्टॉल पर जाकर उनके कार्यों की जानकारी ली।

नरौली में ही मुख्यमंत्री ने एक आंगनवाड़ी केंद्र का जायजा लिया जहां बच्चों ने सीएम का कविता सुनाकर स्वागत किया। नीतीश कुमार ने समाज कल्याण विभाग की ओर से दिए गए ट्राइसाइकिल का द्विव्यांग जनों के बीच वितरण किया। सीएम की यात्रा पर आयुक्त एन सरवन और जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी विशाल कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद हैं।

मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सीएम की प्रगति यात्रा बिल्कुल सफल है। सीएम खुद गांव में जाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत समीक्षा कर रहे हैं। इससे अच्छा और राज्य के विकास के लिए क्या होगा। उन्होंने कहा कि सीएम के दौरे से बिहार के गांवों की सूरत बदल रही है।

नीतीश बोले- अब इधर उधर नहीं
मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार नें महिलाओं के विकास के लिए काफी काम किया। इन लोगों को काफी आगे बढ़ाया। एक बार फिर कहा कि दो बार गलती से उधर चले गए। अब पुराने साथ के पास वापस आ गए हैं। अब इधर उधर नहीं जाएंगे। उन लोगों ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया। उन लोगों के समय शाम के बाद कोई निकलता था।

अब जरा महिलाओं का चेहरा देखिए कि कैसा दिख रहा है। हमने बिहार के सभी वर्गों के लोगों के लिए काम किया। लालू यादव के ऑफर के बाद नीतीश कुमार का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है। लालू यादव ने साथ आने का ऑफर देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार आते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि राजद का दरवाजा नीतीश कुमार के लिए बंद है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर फिर छाया मातम, Pickup-Bike की टक्कर, युवक की मौत, दूसरा नाजुक

Darbhanga के खतरनाक मोड़ Benipur-Biraul Main Road पर मंगलवार को फिर अमंगल हो गया।...

Darbhanga में हादसे वाली तस्करी?…खून से लथपथ बुजुर्ग, उधर शराब, ‘हड़बड़ी में गुड़गोबर’

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बहेड़ा-बहेड़ी...

Darbhanga के सभी SDPO और SHO, 10 मई तक कर लें यह कार्य, विलंब न हो, आपकी जिम्मेदारी!

Darbhanga | आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में...

Darbhanga में बहेड़ी के 3 आरोपी…मेले के दौरान #…/एक फरार

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के एससी-एसटी थाना क्षेत्र में एक अहम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें