Deepak Kumar| Bihar News| Complaint Against Rahul Gandhi | Muzaffarpur News| मैं भी हिंदू हूं…राहुल पर मुजफ्फरपुर में परिवाद|मुजफ्फरपुर कोर्ट में कांग्रेस के सांसद और नेता विरोधी दल राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है। यह परिवाद काजी गन्नीपुर चतुर्भुज ठाकुर मार्ग निवासी हिंदू परिवादी हिंदूवादी नेता और गिरिराज (Complaint against Rahul Gandhi in Muzaffarpur) सिंह फैंस क्लब के देवयांशु किशोर ने दर्ज कराया है।
Bihar News| Complaint Against Rahul Gandhi | लोकसभा में धर्म विशेष पर टिप्पणी
कहा है, लोकसभा में धर्म विशेष पर टिप्पणी की गई है। इससे नाराज देवांशु किशोर ने सीजेएम न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है। इस परिवाद में राहुल गांधी को आरोपी बनाया गया है। न्यायालय ने इस परिवाद के ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।
Bihar News| Complaint Against Rahul Gandhi |जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटा नफरत, असत्य
देवांशु किशोर ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने कहा है, जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटा नफरत, असत्य, हिंसा की बात करते हैं। मैं भी हिंंदू हूं और हिंदू धर्म में आस्था व विश्वास रखता हूं। देवांशु किशोर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के इस अमर्यादित बयान से उनके दिल को ठेस पहुंची है। उनके साथ-साथ हिन्दू धर्म के मानने वाले अन्य लोग भी मर्माहत हुए हैं। इस दौरान में उन्होंने हिंदुओ को हिंसक बताया है। राहुल गांधी हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं।
Bihar News| Complaint Against Rahul Gandhi |परिवादी के अधिवक्ता सुमित कुमार ने बताया
परिवादी के अधिवक्ता सुमित कुमार ने बताया,राहुल गांधी ने संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया। इसमें उन्होंने हिंदू धर्म को हिंसक बताया। इससे आहत होकर परिवादी देवयांशु किशोर ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है। अब कोर्ट 15 जुलाई को सुनवाई करेगा।