back to top
18 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar News| Muzaffarpur News| मुसलमान, यादव, कुशवाहा वाली बला… फंसे MP Devesh Chandra Thakur@Muzaffarpur court@Complaint Filed

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar News| Muzaffarpur News| मुसलमान, यादव, कुशवाहा वाली बला… फंसे MP Devesh Chandra Thakur@Muzaffarpur court@Complaint Filed। जहां, सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (MP Devesh Chandra Thakur) ने कहा था,मुसलमानों और यादवों ने उन्हें वोट नहीं दिया।

Bihar News|Muzaffarpur News|कानूनी पचड़े के चक्कर में बुरी तरह उलझा दिया

इनकी इसी साफगोई ने उन्हें कानूनी पचड़े के चक्कर में बुरी तरह उलझा दिया है। जहां, यादव, मुसलमान और कुशवाहा के (Complaint filed against MP Devesh Chandra Thakur in Muzaffarpur court) निजी कार्य नहीं करने की बात सांसद ठाकुर की गले की मुसीबत बनती दिख रही।

Bihar News|Muzaffarpur News| बयान के बाद का बवाल। तमाम राजनीतिक दलों का बयान के विरोध में उतरना

बयान के बाद का बवाल। तमाम राजनीतिक दलों का बयान के विरोध में उतरना। हालांकि, बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कुछ उन्हीं की सुर में सुर मिलाया था। लेकिन फिलहाल पूरे प्रकरण में ताजा मामला यह, देवेश चंद्र ठाकुर (MP Devesh Chandra Thakur) के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। परिवाद में कहा गया है, यह बयान समाज में अस्थिरता फैलाने वाला है। उन्होंने लाखों लोगों को मानसिक आघात पहुंचाया है।

Bihar News|Muzaffarpur News| सांसद बनने के बाद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा था

जानकारी के अनुसार, सांसद बनने के बाद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा था कि वे सबसे अधिक मुसलमान और यादवों के लिए पैरवी करते आए हैं। लेकिन, मुसलमानों और यादवों समेत कुशवाहा ने उन्हें वोट नहीं दिया। इन जातियों के लोगों को अगर चुनाव में मेरे ईवीएम के आगे नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखा, और इन्होंने मुझे वोट नहीं दिया तो मुझे भी हक है कि इनके निजी कार्यों के वक्त मुझे इनमें लालू यादव और लालटेन दिखे और मैं उनके कार्य न करूं।

Bihar News|Muzaffarpur News| यह भी कहा कि सार्वजनिक कार्य तो वे करते रहेंगे, लेकिन

हालांकि देवेश चंद्र ठाकुर ने यह भी कहा कि सार्वजनिक कार्य तो वे करते रहेंगे, लेकिन निजी कार्यों में मुसलमान, यादव और कुशवाहा की पैरवी नहीं करेंगे।जदयू ने सांसद के इस बयान को भावनाओं से जोड़ा था। वहीं, गिरिराज सिंह ने इनके बयान का समर्थन किया था। मगर, विपक्षी राजद, कांग्रेस के साथ साथ जेडीयू में भी उनके इस बयान का विरोध हुआ। केसी त्यागी और अशफाक करीम ने उनके इस बयान आपत्ति जताई। अशफाक करीम ने तो यहां तक कह दिया वे मुसलमानों से माफी मांगें। उनके बयान से पार्टी को नुकसान होगा।

Bihar News|Muzaffarpur News| समाज में अस्थिरता फैलाने वाला वक्तव्य

फिलहाल, मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में नालिसी दायर की हो गई है। अहियापुर के दिलीप कुमार कुशवाहा ने कोर्ट में परिवाद दायर कर इसे समाज में अस्थिरता फैलाने वाला वक्तव्य बताया है। धारा आपीसी  की धारा 501 और 505 के तहत परिवाद दाखिल की गई है। साथ ही, कहा है कि इस बयान से लाखों लोगों को मानसिक आघात लगा है। कोर्ट ने परिवाद को ग्रहण करने के बिंदु पर सुनवाई के लिए रखा है। वहीं, जेडीयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का यह बयान फिलहाल सोशल मीडिया पर भी गरम है। बहस छिड़ी है, लंबी।

जरूर पढ़ें

मोदी-नीतीश-लालू पर Darbhanga में बरसे PK, बोले – अब बच्चों के चेहरे देखकर दीजिए वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी 'बिहार बदलाव...

Darbhanga @ अंगूरी की बेटी ‘गिरफ़्त’ में, कहां – कब – कैसे?

दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी...

Darbhanga में 18 से 20 अगस्त तक 1400 प्रतिभागी दिखाएंगे खेलों में दमखम, 18 प्रखंडों के खिलाड़ी बनाएंगे प्रतियोगिता को खास

दरभंगा | शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार सरकार एवं जिला...

मध्यरात्रि गूंजा – “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की”… Krishna Janmashtami पर भक्ति की बयार, आकर्षक पंडाल, रोशनी और सजावट ने खींचा Darbhanga...

मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें