Deepak Kumar| Muzaffarpur News | अपराधियों ने मारी दुकानदार को गोली, लूटे 8 लाख कैश।जहां, कांटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में बीती (Criminals shot shopkeeper in Muzaffarpur, looted Rs 8 lakh cash) देर रात बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित मनी ट्रांसफर दुकानदार पहाड़पुर निवासी दीनानाथ कुमार को अपराधियों ने पैर में गोली मार कर आठ लाख कैश लूट लिए।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ कर वहां पहुंचे। लोगों की भीड़ जुटते देख अपराधी भाग गए। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी जख्मी दीनानाथ के परिजनों समेत स्थानीय कांटी थाना को दी।
तत्काल थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तबतक घायल दीनानाथ के परिजन स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए। घटनास्थल पर पहुंच थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे छानबीन की। दीनानाथ से मिलकर घटना के संबंध में पूछताछ की।
थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि घटना के संबंध में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए वैज्ञानिक तरीकों से तहकीकात तेज कर दी गई है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है।